हैदराबाद :बॉलीवुड की दिलकश और खूबसूरत एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज एक बार फिर चर्चा में हैं. इलियाना अपनी खूबसूरती के लिए हमेशा सुर्खियां बंटोरती आई हैं, लेकिन उन्होंने अपने फैंस के लिए एक बिना मेकअप की तस्वीर साझा की है, जिसपर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.
बता दें, इलियाना ने बीच से अपनी एक नो-मेकप तस्वीर साझा कर कैप्शन में लिखा है, 'नो फिल्टर बीची डे.' इस तस्वीर में इलियाना ने पीले रंग की बिकिनी पहनी हुई है. इलियाना की इस नो-मेकअप तस्वीर पर उनके फैंस जमकर लाइक बटन दबा रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा, बहुत ही प्यारी. एक फैन लिखता है, कोई इतना सुंदर कैसे हो सकता है.'
इलियाना के एक ने लिखा, 'बहुत ही सेक्सी मैम.' एक अन्य फैन लिखता है कि बहुत ही प्यारी स्माइल.' बता दें, इससे पहले इलियाना ने अपनी पीली बिकनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी.
ये भी पढे़ं : शाहरुख खान ने स्वतंत्रता दिवस पर शेयर किया ऑडियो, सुनकर गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना