दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

इलियाना डिक्रूज ने पीली बिकिनी में शेयर की No-Makeup तस्वीर, फैन बोला- कोई इतना.... - इलियाना डिक्रूज बिना मेकअप तस्वीर

बॉलीवुड की दिलकश और खूबसूरत एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज एक बार फिर चर्चा में हैं. इलियाना अपनी खूबसूरती के लिए हमेशा सुर्खियां बंटोरती आई हैं, लेकिन उन्होंने अपने फैंस के लिए एक बिना मेकअप की तस्वीर साझा की है, जिसपर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.

इलियाना डिक्रूज
इलियाना डिक्रूज

By

Published : Aug 16, 2021, 8:07 AM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड की दिलकश और खूबसूरत एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज एक बार फिर चर्चा में हैं. इलियाना अपनी खूबसूरती के लिए हमेशा सुर्खियां बंटोरती आई हैं, लेकिन उन्होंने अपने फैंस के लिए एक बिना मेकअप की तस्वीर साझा की है, जिसपर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.

बता दें, इलियाना ने बीच से अपनी एक नो-मेकप तस्वीर साझा कर कैप्शन में लिखा है, 'नो फिल्टर बीची डे.' इस तस्वीर में इलियाना ने पीले रंग की बिकिनी पहनी हुई है. इलियाना की इस नो-मेकअप तस्वीर पर उनके फैंस जमकर लाइक बटन दबा रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा, बहुत ही प्यारी. एक फैन लिखता है, कोई इतना सुंदर कैसे हो सकता है.'

इलियाना के एक ने लिखा, 'बहुत ही सेक्सी मैम.' एक अन्य फैन लिखता है कि बहुत ही प्यारी स्माइल.' बता दें, इससे पहले इलियाना ने अपनी पीली बिकनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी.

ये भी पढे़ं : शाहरुख खान ने स्वतंत्रता दिवस पर शेयर किया ऑडियो, सुनकर गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना

इससे पहले इलियाना ने बॉलीवुड बबल संग बातचीत में बॉडी शेमिंग का श‍िकार होने की बात का खुलासा किया था. इलियाना ने क‍हा था- 'जब मैं 12 साल की थी उसी वक्त से मैं बॉडी शेमिंग का श‍िकार होती रही हूं. मैंने प्यूबर्टी के दहलीज पर बस कदम रखा ही था और लोग भद्दे कमेंट्स करते थे- 'ओ माई गॉड, तुम्हारे शरीर के पीछे का हिस्सा, इतना बड़ा क्यों है?' और मैं ये समझ नहीं पाती थी. मैं हर रोज इसका सामना करती हूं, मेरे इंस्टाग्राम पर बॉडी शेमिंग को लेकर कम से कम दस मैसेज रहते ही हैं.

इलियाना डिक्रूज को आखिरी बार हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द बिग बुल' में देखा गया था, जिसमें उन्होंने अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ सह-अभिनय किया था.

इलियाना डिक्रूज को 'बर्फी', 'फटा पोस्टर निकला हीरो', 'रुस्तम', 'बादशाहो', 'मुबारकां' और 'हैप्पी एंडिंग' जैसी अन्य बॉलीवुड फिल्मों में देखा गया है.

ये भी पढ़ें : पवनदीप राजन बने Indian Idol 12 के विनर, ये है फर्स्ट रनर अप

ABOUT THE AUTHOR

...view details