मुंबईः अजय देवगन स्टारर आगामी फिल्म 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' में अभिनेत्री इहाना ढिल्लों मां का किरदार निभाने वाली हैं.
अभिषेक दुधैया के निर्देशन में बनी फिल्म में 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारत को रणनीतिक फायदा दिलाने में खास भूमिका निभाने वाली गुजरात के कच्छ जिले के माधपार गांव की 300 बहादुर महिलाओं की कहानी दिखाई जाएगी. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और एमी विर्क भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए इहाना ने कहा, 'फिल्म की स्क्रिप्ट बेहद शानदार है और वायुसेना अधिकारी का किरदार निभाना मेरे लिए बिल्कुल नया अनुभव है. यह चुनौती भरा है. मेरे निर्देशक अभिषेक जी इस को लेकर बिल्कुल साफ थे. फिल्म में 1971 में महिलाओं की आजादी के बारे में दिखाया गया है. इस प्रोजेक्ट से जुड़ कर मैं काफी गर्व महसूस कर रही हूं.'
पढ़ें- 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' में स्कावड्रन लीडर बने अजय देवगन, फर्स्ट लुक रिलीज