दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' में मां के किरदार में नजर आएंगी इहाना ढिल्लों - अजय देवगन फिल्म भुज

अजय देवगन की आगामी वॉर ड्रामा फिल्म 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' की कास्ट में शामिल हुईं हैं अभिनेत्री इहाना ढिल्लों. अभिनेत्री फिल्म में मां का किरदार निभाने वाली हैं.

ETVbharat
'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' में मां के किरदार में नजर आएंगी इहाना ढिल्लों

By

Published : Feb 11, 2020, 11:00 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 11:16 PM IST

मुंबईः अजय देवगन स्टारर आगामी फिल्म 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' में अभिनेत्री इहाना ढिल्लों मां का किरदार निभाने वाली हैं.

अभिषेक दुधैया के निर्देशन में बनी फिल्म में 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारत को रणनीतिक फायदा दिलाने में खास भूमिका निभाने वाली गुजरात के कच्छ जिले के माधपार गांव की 300 बहादुर महिलाओं की कहानी दिखाई जाएगी. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और एमी विर्क भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए इहाना ने कहा, 'फिल्म की स्क्रिप्ट बेहद शानदार है और वायुसेना अधिकारी का किरदार निभाना मेरे लिए बिल्कुल नया अनुभव है. यह चुनौती भरा है. मेरे निर्देशक अभिषेक जी इस को लेकर बिल्कुल साफ थे. फिल्म में 1971 में महिलाओं की आजादी के बारे में दिखाया गया है. इस प्रोजेक्ट से जुड़ कर मैं काफी गर्व महसूस कर रही हूं.'

पढ़ें- 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' में स्कावड्रन लीडर बने अजय देवगन, फर्स्ट लुक रिलीज

वहीं फिल्म के लीड स्टार अजय देवगन भारतीय नौसेना के स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्निक का रोल करते हुए नजर आएंगे.

हाल ही में उनका बतौर स्कवाड्रन लीडर फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है जिसमें वह नौसेना की यूनिफॉर्म में काफी डैशिंग लग रहे हैं. अभिनेता के बैकग्राउंड में धुंधला सा फाइटर जेट भी नजर आ रहा है.

'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Last Updated : Feb 29, 2020, 11:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details