नई दिल्ली :भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) फिल्म जगत की दिवंगत हस्तियों बरट्रैंड टैवर्नियर (Bertrand Tavernier), क्रिस्टोफर प्लमर (Christopher Plummer), जीन-क्लाउड कैरियर (Jean-Claude Carrière) और जीन पॉल बेलमंडो (Jean Paul Belmondo) को विशेष श्रद्धांजलि देगा.
आईएफएफआई ने बुधवार को बताया कि इन चार कलाकारों की फिल्म सालाना फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएगी. इन हस्तियों का निधन पिछले एक साल में हुआ है. 'राउंड मिडनाइट' और 'दीज फुलिस थिंग्स' के मशहूर फ्रेंच निर्देशक टैवर्नियर का निधन इस साल मार्च में हुआ था.