दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

IFFI में फिल्म जगत की दिवंगत हस्तियों को दी जाएगी श्रद्धांजलि - फिल्म महोत्सव

आईएफएफआई ने बताया कि फिल्म जगत के चार दिवंगत कलाकारों की फिल्म सालाना फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएगी.इस महोत्सव का आयोजन ऑनलाइन और दर्शकों की मौजूदगी में 'हाइब्रिड' स्वरूप में 20 नवंबर से 28 नवंबर के बीच किया जाएगा.

आईएफएफआई
आईएफएफआई

By

Published : Nov 17, 2021, 9:25 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) फिल्म जगत की दिवंगत हस्तियों बरट्रैंड टैवर्नियर (Bertrand Tavernier), क्रिस्टोफर प्लमर (Christopher Plummer), जीन-क्लाउड कैरियर (Jean-Claude Carrière) और जीन पॉल बेलमंडो (Jean Paul Belmondo) को विशेष श्रद्धांजलि देगा.

आईएफएफआई ने बुधवार को बताया कि इन चार कलाकारों की फिल्म सालाना फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएगी. इन हस्तियों का निधन पिछले एक साल में हुआ है. 'राउंड मिडनाइट' और 'दीज फुलिस थिंग्स' के मशहूर फ्रेंच निर्देशक टैवर्नियर का निधन इस साल मार्च में हुआ था.

यह भी पढ़ें- ₹100 करोड़ के प्रोजेक्ट के साथ ओटीटी में उतर रहे हैं आदित्य चोपड़ा

वहीं मशहूर कलाकार जीन पॉल बेलमांडो की क्लासिक फिल्म 'ब्रेथलेस' (Breathless) महोत्सव में दिखाई जाएगी. उनका निधन इस साल सितंबर में हुआ है. इस महोत्सव का आयोजन ऑनलाइन और दर्शकों की मौजूदगी में 'हाइब्रिड' स्वरूप में 20 नवंबर से 28 नवंबर के बीच किया जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details