मुंबईः इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के 50वें एडिशन में इंडियन सिनेमा के 13 महान वयक्तित्वों(पर्सनालिटीज) को श्रद्धांजली दी जाएगी.
इन पर्सनालिटीज में मृणाल सेन, गिरीश कर्नाड, खय्याम, कादर खान, राजकुमार बरजात्या, वीरू देवगन और विद्या सिन्हा शामिल हैं.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस खबर को शेयर करते हुए लिखा, 'अपडेट #इफ्फी 2019 13 फिल्म पर्सानालिटीज को श्रद्धांजली देने जा रहें हैं... इनमें मृणाल सेन, गिरीश कर्नाड, खय्याम, कादर खान, राज कुमार बरजात्या, वीरू देवगन और विद्या सिन्हा शामिल हैं.... श्रद्धांजली सेशन में उनकी शानदार फिल्मों को शोकेस किया जाएगा.'
IFFI 2019: कादर खान समेत 13 फिल्म पर्सनालिटीज को दी जाएगी श्रद्दांजली - इफ्फी देगी फिल्म पर्सनालिटीज को श्रद्धांजली
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के गोल्डन जुबली ईयर में कादर खान, विद्या सिन्हा समेत 13 फिल्म पर्सनालिटीज को श्रद्धांजली अर्पित की जाएगी.
iffi 2019 to pay homage 13 film personalities
पढ़ें- बिग बॉस 13 को बीच में ही छोड़ देंगे सलमान?
इसके अलावा फिल्म फेस्टिवल में रजनीकांत को आइकॉन ऑफ गोल्डन जुबली अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. साथ ही मेगास्टार अमिताभ बच्चन के सम्मान में उनकी खास फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी.
फिल्म फेस्टिवल 20 नवंबर से 28 नवंबर के बीच आयोजित हो रहा है.