मुंबईः सुपरस्टार सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने गुरूवार को फैंस के लिए अनमोल तोहफा दिया. उन्होंने अपनी और स्टार बहन सारा की बचपन की क्यूट तस्वीर साझा की.
इब्राहिम ने अपने इंस्टाग्राम पर बचपन की यादों के एल्बम से निकालकर इस तस्वीर को फैंस के लिए पोस्ट किया.
तस्वीर में जहां वह चश्मा पहने फोटोग्राफर को नटखट लुक दे रहे हैं, वहीं सारा नीचे की ओर देखते हुए अपना काम करने में बिजी है.
इब्राहिम ने बाद में अपनी भावनाओं को कैप्शन के जरिए जाहिर किया. उन्होंने लिखा, 'यह चेहरा मैं तब बनाता हूं जब मैं सारा को सता सकता हूं.'