दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आईबी मंत्रालय ने सिनेमाघरों को अगस्त में फिर से खोलने का किया आग्रह - theaters reopen in august

कोरोना वायरस के कारण काफी लंबे समय से पूरे देश के सिनेमाघरों में ताला लटका है. लेकिन अब इसे दुबारा शुरु करने पर बातचीत की जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने कहा कि पूरे भारत में एक अगस्त या 31 अगस्त से सिनेमाघर फिर से खुलने की अनुमति दी जा सकती है.

ib ministry recommends theaters reopen in august
आईबी मंत्रालय ने सिनेमाघरों को अगस्त में फिर से खोलने का किया आग्रह

By

Published : Jul 25, 2020, 1:37 PM IST

मुंबई : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से सिफारिश की है कि देश भर के सिनेमाघरों को अगस्त में फिर से खोलने की अनुमति दी जाए.

मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने शुक्रवार को सीआईआई मीडिया समिति के साथ एक बंद दरवाजों के भीतर हुई चर्चा में यह संकेत दिया. उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय में सचिव अजय भल्ला इस पर अंतिम बात करेंगे.

अमित ने कहा कि उन्होंने सिफारिश की है कि सिनेमा हॉल को पूरे भारत में एक अगस्त या 31 अगस्त से शुरू होने की अनुमति दी जा सकती है.

इसके लिए यह फॉर्मूला भी सुझाया गया है कि पहली पंक्ति में एक सीट के अंतर से लोग बैठें उसके बाद की पंक्ति को खाली रखा जाए.

अमित ने कहा कि उनके मंत्रालय की सिफारिश दो मीटर के सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंड के बजाय इसे दो गज की दूरी पर मानकर चलती है.

हालांकि इस चर्चा में शामिल सिनेमा मालिकों ने कहा कि यह फॉमूर्ला बेकार है और इससे ऑडिटोरियम केवल 25 प्रतिशत की क्षमता से चलेंगे जो कि सिनेमाघरों को बंद रखने से भी ज्यादा खराब है.

पढ़ें : गुरु रंधावा के इंस्टाग्राम पर हुए 1.8 करोड़ फॉलोअर्स

इस बैठक में विभिन्न कंपनियों के सीईओ जैसे एन.पी. सिंह, सोनी, सैम बलसारा (मैडिसन), मेघा टाटा (डिस्कवरी), गौरव गांधी (अमेजन प्राइम), मनीष माहेश्वरी (ट्विटर), एस. शिवकुमार (बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड), के.माधवन(स्टार एंड डिजनी) और सीआईआई मीडिया समिति के अध्यक्ष भी मौजूद थे.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details