दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अनिल कपूर की फिल्म पर वायु सेना ने जताई आपत्ति, सीन हटाने की मांग - AK vs AK IAF Objection

भारतीय वायु सेना ने अनिल कपूर की फिल्म ‘एके वर्सेज एके’ में यूनिफॉर्म को गलत तरीके से पहनने पर आपत्ति जताई है. वायु सेना ने फिल्म से इस दृश्य को हटाने की मांग की है. इस फिल्म को विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया है और यह 24 दिसंबर को रिलीज की जाएगी.

IAF objects to inaccurate donning of its uniform in Netflix movie 'AK vs AK'
IAF objects to inaccurate donning of its uniform in Netflix movie 'AK vs AK'

By

Published : Dec 9, 2020, 7:45 PM IST

मुंबई :हाल ही में नेटफ्लिक्स ने अनिल कपूर की फिल्म ‘एके वर्सेज एके’ का टीजर रिलीज किया था. बता दें कि भारतीय वायु सेना ने फिल्म में यूनिफॉर्म को गलत तरीके से पहनने पर और यूनिफॉर्म में गाली-गलौच और झगड़ते हुए दिखाने पर आपत्ति जताई है. वायु सेना ने फिल्म से इस दृश्य को हटाने की मांग की है.

टीजर को ट्वीट करते हुए वायु सेना ने लिखा, 'इस वीडियो में वायु सेना की वर्दी को गलत तरीके से पहने हुए दिखाया गया है और जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया है वह भी गलत है. सशस्त्र सेना में इस तरह का व्यवहार नियमों के खिलाफ है और इस दृश्य को फिल्म से हटाए जाने की जरूरत है.'

बता दें कि नेटफ्लिक्स पर आने वाली इस फिल्म को विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया है और यह 24 दिसंबर को रिलीज की जाएगी. फिल्म में अनिल कपूर के साथ अनुराग कश्यप भी नजर आयेंगे.

यह भी पढ़ें-तमिल टीवी अदाकारा चित्रा होटल के कमरे में मृत मिली

इससे पहले वायु सेना ने जान्हवी कपूर की फिल्म 'गुजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' पर भी आपत्ति जताई थी क्योंकि फिल्म में पुरुष वायु सेना अधिकारियों को गलत तरीके से दिखाया गया था.

(इनपुट पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details