दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन में बेहतर संगीत बनाने की दिशा में काम कर रहा हूं : विशाल मिश्रा - Singer vishal Mishra lockdown

सिंगर विशाल मिश्रा इस लॉकडाउन की अवधि अपने संगीत को और ज्यादा बेहतर बनाने में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि वह अपने छह साल पहले बनाए गानों को सुन रहे हैं. जिससे उनको यह पता चलेगा कि वह कहां गलत थे और बेहतर संगीत बनाने के लिए वह क्या कर सकते हैं.

Singer vishal Mishra says I make songs that make me feel comfortable
लॉकडाउन में बेहतर संगीत बनाने की दिशा में काम कर रहा हूं : विशाल मिश्रा

By

Published : May 19, 2020, 3:22 PM IST

मुंबई : फिल्म कबीर सिंह से चर्चा में आए गायक विशाल मिश्रा को अपने काम का विश्लेषण करना बहुत पसंद है और क्वॉरंटाइन के दौरान वह अधिक से अधिक वक्त आत्मनिरीक्षण करने और अपनी संगीत को सुधारने की दिशा में बिता रहे हैं.

विशाल ने आईएएनएस को बताया, "मैं आत्मनिरीक्षण करने में बहुत यकीन रखता हूं और मैं ऐसा अक्सर करता रहता हूं. जब कभी मैं गाने बनाता हूं, उस वक्त मैं अपनी अंतरात्मा का अनुसरण करता हूं. मैं ऐसे गाने बनाता हूं, जो मेरी अंतरात्मा को सहज महसूस कराएं."

वह आगे कहते हैं, "लॉकडाउन के दौरान मेरे पास अभी पर्याप्त समय है, ऐसे में मैं अपने पुराने कामों का विश्लेषणकर रहा हूं, अपने छह साल पहले बनाए गानों को सुन रहा हूं. इस प्रक्रिया से मुझे अपने काम को सुधारने में मदद मिलेगी. इनसे मुझे पता चलेगा कि मैं कहां गलत था और बेहतर संगीत बनाने के लिए मैं और क्या कर सकता हूं."

विशाल ने हाल ही में गीत 'मुस्कुराएगा इंडिया' को अपनी आवाज दी, जिसमें अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना जैसे बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े कलाकार शामिल रहे.

पढ़ें- फैजल सिद्दीकी के एसिड अटैक वीडियो पर भड़कीं पूजा भट्ट, ट्विटर पर जाहिर किया गुस्सा

कौशल किशोर द्वारा लिखे गए इस गीत का मकसद नोवेल कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में लोगों का उत्सहवर्धन करना था.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details