दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

I For India वर्चुअल कॉन्सर्ट से कोरोना राहत के लिए जमा हुए 52 करोड़

बीते रविवार की शाम सिनेमा जगत के 85 कलाकारों से सजे वर्चुअल कॉन्सर्ट 'आई फॉर इंडिया' ने 52 करोड़ से ज्यादा की रकम जुटा ली है साथ ही और भी डोनेशन आ रहे हैं. करण जौहर ने स्टेटमेंट साझा करते हुए सभी का शुक्रिया अदा किया और कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए और डोनेशन की अपील की.

I For India, ETVbharat
I For India वर्चुअल कॉन्सर्ट से कोरोना राहत के लिए जमा हुए 52 करोड़

By

Published : May 4, 2020, 7:13 PM IST

मुंबईः फिल्म निर्माता करण जौहर ने सोमवार को अनाउंस किया कि 'आई फॉर इंडिया' वर्चुअल कॉन्सर्ट ने कोविड-19 से राहत के लिए सबसे बड़े लाइव फेसबुक फंडरेजर इवेंट में 52 करोड़ का योगदान जुटा लिया है.

जौहर ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए उन लोगों का भी शुक्रिया अदा किया जिन्होंने कॉन्सर्ट के दौरान और बाद में राहत कोष के लिए दान दिया.

करण द्वारा साझा किए गए स्टेटमेंट में लिखा गया, 'हमारे समय के आई फॉर इंडिया कॉन्सर्ट ने 52 करोड़ (और भी बढ़ रही है) जुटा लिए हैं और फेसबुक पर 4.3 करोड़ से शुरूआत करते हुए दुनिया का सबसे बड़ा लाइव फंडरेजर इवेंट भी बना है.'

इस स्टेटमेंट के साथ जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, 'हमारे दिल से आपके दिल तक. देखने के लिए शुक्रिया. प्रतिक्रिया देने के लिए शुक्रिया. डोनेट करने के लिए शुक्रिया. #आईफॉरइंडिया कॉन्सर्ट के रूप में शुरू हुआ था. लेकिन यह आंदोलन भी हो सकता है.'

फिल्म निर्माता ने आगे लिखा, 'चलो एक सुरक्षित, स्वस्थ और मजबूत भारत बनाएं. आई फॉर इंडिया. प्लीज डोनेट.'

'आई फॉर इंडिया' कॉन्सर्ट को जौहर और 'गली बॉय' निर्देशिका जोय अख्तर ने आयोजित किया था जिसमें बॉलीवुड और अन्य मनोरंजन जगत के करीब 85 कलाकारों ने हिस्सा लिया था.

जिन लोगों ने कॉन्सर्ट देखा उनसे गिव इंडिया फंड्स में दान देने की अपील की गई थी ताकि ऑनलाइन कॉन्सर्ट से जो रकम जमा हो उसका इस्तेमाल कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद के लिए किया जा सके.

पढ़ें- I For India : कोविड-19 फंड के लिए बड़े सितारों ने की गायकी, कॉन्सर्ट हुआ कामयाब

इस महान कार्य में शाहरुख खान, आमिर खान, ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, एआर रहमान, अरिजीत सिंह, अनुष्का शर्मा, जोनस ब्रदर्स, प्रियंका चोपड़ा, ब्रायन एडम्स और अन्य सितारे शामिल थे.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details