दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'मैंने फिल्में देखने के लिए कई बेतुकी चीजें की है'- अनुराग कश्यप - House Of Cards

अनुराग को फिल्में देखना बहुत पसंद है और अपनी पसंदीदा फिल्मों को देखने के लिए वह दुनियाभर की सैर करते हैं. यह खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया है.

Filmmaker Anurag Kashyap

By

Published : Aug 18, 2019, 1:06 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 9:35 AM IST

मुंबई: फिल्मकार अनुराग कश्यप का कहना है कि उन्होंने फिल्मों के लिए कई बेतुकी चीजें की हैं. अपनी पसंदीदा फिल्मों को देखने के लिए उन्हें दुनिया भर की सैर करना पसंद है.

उन्होंने कहा, "मैंने फिल्मों के लिए कई बेतुकी चीजें की है. मैं 'मेसरीन पार्ट वन : किलर इंस्टिंक्ट' देखना चाहता था और मैं यह पता लगाने की कोशिश कर रहा था कि मैं इसे कहां देख सकता हूं. इसलिए मैंने दुनिया के हर उस शहर के बारे में गूगल किया जहां-जहां यह फिल्म दिखाई जा रही थी. उस वक्त मैं फिल्में देखने के लिए दूसरे देशों की यात्रा करता था. इसलिए जब 'मेसरीन पार्ट टू' रिलीज हो रही थी तब लंदन के कर्जन सोहो में इस फिल्म के दोनों ही पार्ट बैक-टू-बैक दिखाई दी जा रही थी और मैं इसे देखने के लिए लंदन चला गया."

अनुराग ने आगे कहा, "इसके बाद जब हम केन्या में 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग कर रहे थे तब न्यू ईयर की शाम को मैं तीन या चार दिनों के लिए सारी फिल्मों को देखने के लिए लंदन चला गया."

अनुराग ने इस बात का खुलासा किया कि 'हाउस ऑफ कार्ड्स' ने डिजिटल सीरीज के बारे में उनकी धारणा बदल दी.

Last Updated : Sep 27, 2019, 9:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details