दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जीरो की असफलता से बुरा लगा था : शाहरुख खान - Zero failure

शाहरुख की 'जीरो' को बीजिंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2019 के समापन समारोह के लिए चुना गया है. यह समारोह 20 अप्रैल को समाप्त होगा.

PC-Instagram

By

Published : Apr 18, 2019, 9:27 PM IST

बीजिंग: सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि जीरो के असफल होने के बाद वह अभी तक अपनी अगली फिल्म पर कोई निर्णय नहीं ले पाए हैं.

शाहरुख ने चाइना ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क (सीजीटीएन) के साथ एक साक्षात्कार में कहा, 'दुर्भाग्यवश 'जीरो' को भारत में बहुत अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली. हो सकता है मैंने गलत फिल्म बनाई हो, हो सकता है मैं ठीक से कहानी को न कह पाया हों, इसलिए यहां फिल्म की संभावित प्रतिक्रिया को लेकर मैं चिंतित नहीं हूं. मुझे आशा है कि यहां लोग इसे पसंद करेंगे.'

शाहरुख की 'जीरो' को बीजिंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2019 के समापन समारोह के लिए चुना गया है. यह समारोह 20 अप्रैल को समाप्त होगा.

शाहरुख ने कहा, 'जब यह नहीं चली तो मुझे बुरा लगा कि इसे इतने लोगों ने खारिज कर दिया.. जब आप कोई इस तरह की फिल्म तीन साल में बनाते हैं और वह गड़बड़ हो जाए..आप निराश नहीं होंगे? मैं इसे देखना नहीं चाहता था. मैं इसे तीन महीने बाद देखने जा रहा हूं. हो सकता है मैं इसमें उन कमियों को ढूढ़ पाऊं, जो मेरी अनुपस्थिति में इसमें हुई होंगी.'

'स्वदेस' अभिनेता ने कहा कि वह फिल्मों को सुन रहे हैं और कुछ समय उसी में बिताएंगे और इस साल जून तक निर्णय लेंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details