दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

महिलाओं के सम्मान को लेकर काफी संजीदा हूं : विवेक ओबेरॉय - vivek aishwarya memes

विवेक ने इस बारे में सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह महिला सशक्तीकरण पर पिछले दस सालों से काम कर रहे हैं, लेकिन इसका जिक्र उन्होंने कभी सोशल मीडिया पर नहीं किया.

Vivek Oberoi

By

Published : May 21, 2019, 6:00 PM IST

नई दिल्ली: अभिनेता विवेक ओबेरॉय के अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन पर आपत्तिजनक ट्वीट के बाद लोग इसे महिलाओं के प्रति 'असम्मान' की भावना से जोड़कर देख रहे हैं जबकि विवेक का यह कहना है कि महिलाओं के सम्मान करने के बारे में वह हमेशा से बेहद सावधान रहे हैं.

राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोमवार को एक्जिट पोल पर किए गए विवेक के ट्वीट को 'नारी-द्वेषी' बताया और उनके ट्वीट पर विवेक से प्रतिक्रिया की मांग भी की. इससे पहले, महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने विवेक के इस पोस्ट को महिलाओं के प्रति असम्मान बताया.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की महिला विंग की प्रमुख चित्रा वाघ और अन्य ने मीम के लिए विवेक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. अभिनेता से "संतोषजनक स्पष्टीकरण" की मांग करते हुए, NCW ने कहा कि नाबालिग लड़की और एक महिला की तस्वीर वाली, महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों और एक महिला के निजी जीवन के बीच एक धूर्त तुलना करती यह ट्विटर पोस्ट "अपमानजनक और गलत" है.

वाघ ने कहा, 'उन्होंने ऐश्वर्या बच्चन की गरिमा का अपमान किया है. MSWC को ओबेरॉय के खिलाफ शिकायत दर्ज करनी चाहिए और उन्हें महिलाओं के प्रति शालीनता की हद पार करने के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए.'

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की महिला विंग की प्रमुख चित्रा वाघ ने मीम के लिए विवेक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
विवेक ने इस बारे में सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह महिला सशक्तीकरण पर पिछले दस सालों से काम कर रहे हैं, लेकिन इसका जिक्र उन्होंने कभी सोशल मीडिया पर नहीं किया.विवेक ने यह भी कहा कि वह महिला आयोग से मिलना चाहते हैं और अगर उनसे बात कर उन्हें लगता है कि उन्होंने वाकई में गलत किया है तो वह मांफी जरूर मागेंगे.
विवेक ने इस बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह महिला सशक्तीकरण पर पिछले दस सालों से काम कर रहे हैं
ज्ञात हो कि, विवेक ओबेरॉय द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में तीन अलग-अलग तस्वीरों को जोड़ा गया था. जिनमें से पहली तस्वीर में ऐश्वर्या, सलमान खान के साथ नजर आ रही थीं, दूसरे में वह विवेक ओबेरॉय संग और तीसरे में ऐश्वर्या, अभिषेक बच्चन और अपनी बेटी आराध्या संग दिख रहीं थीं. इन तीनों तस्वीरों को एक्जिट पोल के नतीजों से जोड़ा गया था।विवेक इस दिन अपनी आने वाली फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की फर्स्ट स्क्रीनिंग के चलते दिल्ली में मौजूद थे.यह फिल्म 24 मई को रिलीज होगी, जिसे ओमंग कुमार ने निर्देशित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details