मुंबई :रकुल प्रीत सिंह अपनी नई फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' की रिलीज के लिए तैयार हैं. अभिनेत्री फिल्म में अपने किरदार राधा के बारे में कहती हैं कि वह एक वॉकिंग टॉकिंग टाइम टेबल हैं.
क्या रियल लाइफ में एक्ट्रेस कुछ हद तक अपने ऑन-स्क्रीन अवतार जैसी हैं?
इस पर रकुल ने कहा, 'निर्देशक काशवी (नायर) ने कहा कि राधा रकुल है! मैं समय को लेकर थोड़ा पाबंद हूं. मैं एक चलती फिरती टाइम टेबल हूं और इसलिए राधा के किरदार के बहुत करीब हूं.'