हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. हैदराबाद के सिटी सिविल कोर्ट ने कंगना रनौत के अपकमिंग रियलिटी शो 'लॉक अप' की रिलीज पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है. कोर्ट ने यह फैसला याचिकाकर्ता और बिजनेसमैन सनोबर बेग के उन दस्तावेजों को जांचने के बाद सुनाया है, जिसमें यह दावा किया गया है कि कंगना का शो 'लॉक अप' का फॉरमेट याचिकाकर्ता के रजिस्टर्स आइडिया 'द जेल' की स्क्रिप्ट से मेल खाता है. वहीं, बिजनेसमैन सनोबर बेग का कहना है कि उनके रजिस्टर्ड आइडिया The Jail पर आधारित लॉक-अप शो है.
कल रिलीज होना है शो
कोर्ट ने कंगना के अपकमिंग शो 'लॉक अप' के ट्रेलर के वीडियो क्लिप को भी रिकॉर्ड में लिया और निष्कर्ष निकाला कि यह याचिकाकर्ता के शो से मिलता जुलता है. कोर्ट ने तत्काल नोटिस के साथ किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया आदि पर शो के रिलीज पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है. बता दे, शो लॉक अप कल यानि 27 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होना था.
ये भी पढे़ं : कंगना रनौत के 'लॉक अप' में पहुंचीं पहलवान बबीता फोगट, महिला कुश्ती में जीता था पहला गोल्ड
मुझे धोखा दिया गया है- याचिकाकर्ता
हैदराबाद बेस्ड व्यवसायी सनोबर बेग का कहना है कि उन्होंने एंडेमोल शाइन इंडिया के अभिषेक रेगे के साथ इस कॉन्सेप्ट को साझा किया था. बेग ने कंपनी पर धोखा देने का आरोप लगया है. इस पूरे मामले पर फिलहाल सिविल कोर्ट ने आदेश देते हुए 'लॉक अप' के मेकर्स को शो को किसी भी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करने से रोक दिया है.
कोविड-19 की वजह से हुई देरी- याचिकाकर्ता