दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

हुमा ने पूरी की जैक स्नायडर की फिल्म, बताया इसे खास - Huma Qureshi updates

बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी अमेरिकी फिल्मकार जैक स्नायडर की नेटफ्लिक्स ऑरिजनल फिल्म 'आर्मी ऑफ द डेड' की शूटिंग पूरी कर ली है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर दी.

Courtesy: IANS

By

Published : Oct 19, 2019, 11:32 PM IST

लॉस एंजेलिस:भारतीय अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने अमेरिकी फिल्मकार जैक स्नायडर की नेटफ्लिक्स ऑरिजनल फिल्म 'आर्मी ऑफ द डेड' की शूटिंग पूरी कर ली है. हुमा ने शनिवार को इंस्टाग्राम के जरिए अपनी अंतर्राष्ट्रीय परियोजना को लेकर अपडेट दिया. एक क्लैपबोर्ड की तस्वीर साझा करते हुए हुमा ने लिखा, 'शूटिंग पूरी हुई, हैशटैग एओटीडी. इस खास फिल्म की शूटिंग के लिए जुलाई से यहां अमेरिका में थी. आपके सामने इसे लाने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं.'

पढ़ें: हुमा कुरैशी ने लॉस एंजेलिस में न्यू वेव एक्टर्स लिस्ट में बनाई जगह

'आर्मी ऑफ द डेड' फिल्म लास वेगास में जॉम्बीज के हमले पर आधारित है. इस फिल्म से जैक स्नायडर जॉम्बी शैली में वापसी कर रहे हैं. हुमा कुरैशी ने इतिहास में बैचलर की ड्रिगी दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज से ली. इसके साथ ही दिल्ली में वो थियेटर ग्रुप से भी जुड़ी रहीं. फिल्मों में आने से पहले हुमा कुरैशी कई विज्ञापनों में नजर आई थीं. इन विज्ञापनों में पियर्स साबुन, सैमसंग और नेरोलेक शामिल थे.

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से पहले हुमा कुरैशी तमिल फिल्म 'बिला 2' से डेब्यू करने वाली थी. हालांकि फिल्म में देरी होने की वजह से हुमा ने इससे किनारा कर लिया था. हुमा कुरैशी ने छोटे से फिल्मी करियर में कई सारे अहम रोल निभाए हैं. दिलचस्प बात यह है कि हुमा ने ज्यादातर अनुराग कश्यप की फिल्मों में काम किया है. फिल्म 'सुजाता' में हुमा की एक्टिंग को काफी सराहा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details