दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Birthday Special: गैंग्स ऑफ वासेपुर से हिट हुईं हुमा कुरैशी, इस विज्ञापन ने बदल दी थी तकदीर - हुमा कुरैशी

बीटाउन में अपनी दमदार ऐक्टिंग से जगह बनाने वाली हुमा कुरैशी (Huma-Qureshi) एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं. हुमा कुरैशी ने बॉलीवुड के अलावा साउथ की फिल्मों में भी अभिनय किया है, उनके अभिनय को हमेशा से दर्शकों ने खूब पसंद किया.

इस विज्ञापन ने बदल दी थी तकदीर
इस विज्ञापन ने बदल दी थी तकदीर

By

Published : Jul 28, 2021, 7:43 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हुमा कुरैशी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. हुमा का जन्म 28 जुलाई 1986 को दिल्ली में हुआ था. दिल्ली में पढ़ाई पूरी करने वाली हुमा को शुरू से ही एक्टिंग का शौक था. कॉलेज खत्म होने के बाद ही हुमा ने थिएटर की तरफ रूख किया था.

हुमा ने साल 2008 में उन्होंने सपनों की दुनिया मुंबई में कदम रखा था. इसके बाद कई फिल्मों के लिए हुमा ने ऑडिशन भी दिए. हालांकि एक्ट्रेस को कहीं सफलता नहीं मिली. जब फिल्मों में काम नहीं मिला तो हुमा कुरैशी को हिन्दुस्तान यूनीलिवर का कॉन्ट्रैक्ट मिला जिसके चलते हुमा ने कई प्रोडक्ट शूट किए, और एक्ट्रेस की जिंदगी बदल गई.इसके बाद हुमा कोआमिर खान के साथ सैमसंग फोन के ऐड में काम करने का मौका मिला फिर वह शाहरुख खान के साथ एक एड में दिखाई दीं.

तमाम एड में जलवा दिखाने के बाद हुमा कुरैशी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में आई फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से की थी. ये फिल्म भी हुमा को एक एड के कारण ही मिली थी.दरअसल जब वह मोबाइल का एक ऐड शूट कर रही थीं, जब डायरेक्टर अनुराग कश्यप की नजर उनकी एक्टिंग पर पड़ी थी. इस फिल्म को करने के बाद हुमा ने फिर अपने करियर में कभी पलटकर नहीं देखा.

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के बाद हुमा कुरैशी बदलापुर, जॉली एलएलबी 2 और काला सहित कई हिट फिल्मों में काम किया है. इतना ही नहीं वह अपनी एक्टिंग का जौहर हॉलीवुड फिल्म आर्मी ऑफ द डैड में भी दिखा चुकी हैं. हुमा जितनी शानदार एक्ट्रेस हैं उनकी ही बोल्ड भी हैं. एक्ट्रेस आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें :Video: कुंद्रा के पिता कंडक्टर थे, मां कॉटन फैक्ट्री में करती थी काम

हुमा कुरैशी के भाई साकिब सलीम भी बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता हैं। उनके पिता सलीम कुरैशी दिल्ली में एक रेस्टोरेंट के मालिक हैं। हुमा कुरैशी ने जैसे ही अपनी पढ़ाई पूरी की उसके बाद उन्होंने अभिनय में अपना करियर बनाने का निर्णय लिया था.

हुमा कुरैशी ने नवाजुद्दीन सिद्धिकी की गर्लफ्रेंड की भूमिका निभाई थी. हालांकि इस फिल्म में उनका किरदार कुछ बहुत बड़ा नहीं था फिर भी वह दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ने में सफल हुईं. इसके बाद वो अनुराग कश्यप की ही फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के दूसरे पार्ट का हिस्सा बनीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details