हैदराबाद : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हुमा कुरैशी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. हुमा का जन्म 28 जुलाई 1986 को दिल्ली में हुआ था. दिल्ली में पढ़ाई पूरी करने वाली हुमा को शुरू से ही एक्टिंग का शौक था. कॉलेज खत्म होने के बाद ही हुमा ने थिएटर की तरफ रूख किया था.
हुमा ने साल 2008 में उन्होंने सपनों की दुनिया मुंबई में कदम रखा था. इसके बाद कई फिल्मों के लिए हुमा ने ऑडिशन भी दिए. हालांकि एक्ट्रेस को कहीं सफलता नहीं मिली. जब फिल्मों में काम नहीं मिला तो हुमा कुरैशी को हिन्दुस्तान यूनीलिवर का कॉन्ट्रैक्ट मिला जिसके चलते हुमा ने कई प्रोडक्ट शूट किए, और एक्ट्रेस की जिंदगी बदल गई.इसके बाद हुमा कोआमिर खान के साथ सैमसंग फोन के ऐड में काम करने का मौका मिला फिर वह शाहरुख खान के साथ एक एड में दिखाई दीं.
तमाम एड में जलवा दिखाने के बाद हुमा कुरैशी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में आई फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से की थी. ये फिल्म भी हुमा को एक एड के कारण ही मिली थी.दरअसल जब वह मोबाइल का एक ऐड शूट कर रही थीं, जब डायरेक्टर अनुराग कश्यप की नजर उनकी एक्टिंग पर पड़ी थी. इस फिल्म को करने के बाद हुमा ने फिर अपने करियर में कभी पलटकर नहीं देखा.