दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'पद्मावत' में दिखती 'हम दिल दे चुके सनम' की कास्ट तो बेहतर होता : शाहिद कपूर - salman khan

अभिनेता शाहिद कपूर को फिल्म 'पद्मावत' में अपने किरदार राजा रावल रतन सिंह की भूमिका के लिए खूब सराहा गया था. एक चैट शो अभिनेता ने कहा कि उनको मौका मिले तो 'पद्मावत' में वह 'हम दिल दे चुके सनम' के कलाकारों को देखना पसंद करेंगे.

Courtesy: Social Media

By

Published : Oct 23, 2019, 1:11 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहिद कपूर वर्तमान में 'कबीर सिंह' की सफलता को आधार बना रहे हैं, जो उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है. 38 वर्षीय स्टार ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' में अपने किरदार के लिए सराहना हासिल की, जहां उन्होंने राजा रावल रतन सिंह की भूमिका निभाई. ऐतिहासिक ड्रामा में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी प्रमुख भूमिकाओं में थे.

पढ़ें: वरुण धवन और जान्हवी कपूर ने फैंस संग खेला पेंटबॉल

अभिनेता से हाल ही में एक चैट शो में पूछा गया था कि अगर मौका दिया जाए, तो वह 'पद्मावत' में किसको देखना चाहेंगे? शाहिद कपूर ने जवाब दिया, 'वास्तव में, 'हम दिल दे चुके सनम' के कलाकार उस फिल्म के लिए अच्छी तरह से काम करेंगे.'

वर्कफ्रंट की बात करें तो, शाहिद कपूर जल्द ही हालिया तेलुगु हिट 'जर्सी' की हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू करेंगे, जिसमें नानी और श्रद्धा श्रीनाथ मुख्य भूमिकाओं में होंगे. यह गौतम तिन्ननुरी द्वारा निर्देशित किया जाएगा. जिन्होंने ओरिजिनल को भी निर्देशित किया था. साथ ही यह अल्लू अरविंद, अमन गिल और दिल राजू द्वारा अपने बैनर श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन और गीता आर्ट्स के तहत निर्मित किया जाएगा. यह 28 अगस्त, 2020 को स्क्रीन पर हिट होने के लिए तैयार है.

इस फिल्म में सत्यराज, ब्रह्मा जी और रोहित कामरा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे. दिलचस्प है कि पहले, शाहिद ने 2009 में 'दिल बोले हड़िप्पा' में एक क्रिकेटर के चरित्र को चित्रित किया था. इस फिल्म में रानी मुखर्जी भी थीं और उनका निर्देशन अनुराग सिंह ने किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details