जयपुर: राजस्थान की राजधानी के वैशालीनगर में स्थित एक म्यूजिक स्टूडियो में वेव डॉक्टर्ज (Wave Doctorz) के सिंगर और रैपर हुकुम म्यूजिक ने सोमवार को अपने पहले म्यूजिक एल्बम 'कलाकार' का टाइटल सॉन्ग रिलीज किया.
इसी एल्बम के दूसरे राजस्थानी सॉन्ग 'बेगा आइजो' के पोस्टर को भी लॉन्च किया. इस मौके पर 'क्यों हो गई जुदा' फेम एक्टर नील भी मुंबई से इवेंट में पहुंचे, उन्होंने ही एल्बम के दूसरे गाने का पोस्टर लॉन्च किया.
इस मौके पर रैपर और गीतकार हुकुम म्यूजिक ने बताया कि नील खुद भी उनके म्यूजिक व वीडियोज में गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि एल्बम के कुछ गानों में हुकुम म्यूजिक का साथ दे रही हैं, जयपुर की जानी-मानी गायिका कल्पना.