दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऋतिक रोशन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद हुईं बीमार!, एक्टर की फैमिली ने भेजा खाना - ऋतिक रोशन का परिवार

ऋतिक और सबा के डेटिंग की खबरें आग से भी तेज फैली थी. इसके बाद सबा को ऋतिक के फैमिली फोटो में देखा तो फैंस का शक धीरे-धीरे यकीन में बदलने लगा. अब सबा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि वह बीमार हैं

Hrithik Roshan
ऋतिक रोशन

By

Published : Mar 4, 2022, 9:49 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन लंबे अरसे बाद उस वक्त चर्चा में आ गये थे, जब उन्हें एक्ट्रेस सबा आजाद के साथ एक रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया था. इसके बाद ऋतिक और सबा के डेटिंग की खबरें आग से भी तेज फैली थी. इसके बाद सबा को ऋतिक के फैमिली फोटो में देखा तो फैंस का शक धीरे-धीरे यकीन में बदलने लगा. अब सबा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि वह बीमार हैं और एक्ट्रेस ने खाना भी शेयर किया है, जो उन्हें ऋतिक के घर से भेजा गया है.

सबा आजाद पोस्ट

सबा की तबीयत खराब होने पर ऋतिक की फैमिली ने उनके लिए खाना भेजा है, जिसे देख एक्ट्रेसा काफी खुश हो गई हैं. सबा आजाद ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है और लिखा, 'जब आप बीमार हो, लेकिन आपके पास बेस्ट लोग हों, जो आपको खाना खिलाते हैं. उसके बाद उन्होंने कंचन रोशन, पशमीना रोशन को टैग किया. साथ ही हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी पोस्ट की.

ऋतिक की फैमिली में घुल-मिल रहीं सबा आजाद

ऋतिक रोशन फैमिली

बता दें, सबा की एंट्री अब ऋतिक के घर में भी होने लगी है. हाल ही में सबा ऋतिक के घर फैमिली लंच पर दिखाई दी थीं. ऋतिक के अंकल ने फैमिली लंच की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थी, जिसमें सबा आजाद भी मौजूद थीं.

इसके अलावा सबा का एक कॉन्सर्ट था, जिसके लिए ऋतिक ने उन्हें चियर किया था और सोशल मीडिया पर पहली बार उनके लिए पोस्ट भी शेयर किया था.

ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म फाइटर में नजर आने वाले हैं. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन वाली इस फिल्म में उनके साथ पहली बार दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं. वहीं, ऋतिक की फिल्म विक्रम वेधा में भी नजर आएंगे.

ये भी पढे़ं : VIDEO : 'पुष्पा' बनी पूरी बारात, 'श्रीवल्ली' गाने पर अल्लू अर्जुन की तरह नाचा एक-एक बाराती

ABOUT THE AUTHOR

...view details