मुंबई :हैंडसम हंक ऋतिक रोशन अपने बेहतरीन एक्शन, स्ंटट, लुक्स और खासकर अपने बेहतरीन डांस मूव्स के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. ऐसे कम ही लोग हैं, जो डांस में ऋतिक रोशन को टक्कर दे सकते हैं. हाल ही में एक छोटे से बच्चे का वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो हूबहू ऋतिक की ही तरह धमाकेदार डांस कर रहा है. बता दें कि, ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि खुद ऋतिक हैं.
दरअसल, हाल ही में ऋतिक की मां पिंकी रोशन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ऋतिक के बचपन की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें नन्हें ऋतिक अपने धमाकेदार डांस मूव्स करते हुए नज़र आ रहे हैं. खैर इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि ऋतिक शुरुआत से ही डांस के लिए काफी डेडिकेटेड हैं.
इस वीडियो में ऋतिक स्काई ब्लू हाई नैक टी शर्ट के साथ जींस पहने हुए दिख रहे हैं. ऋतिक अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्म लावारिस के गाने अपनी तो जैसे तैसे में डांस कर रहे हैं. बता दें कि ऋतिक ने राकेश रोशन द्वारा निर्देशित फिल्म कहो ना प्यार है से साल 2000 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.
अपनी पहली फिल्म में ही ऋतिक ने एक पल का जीना गाने से दर्शकों को अपने डांस का दीवाना बना दिया था. ऋतिक के ब्लॉकबस्टर डांस मूव्स ने उन्हें खूब पॉपुलेरिटी दिलाई, उनके डांस मूव्स को हर कोई कॉपी करना चाहता था.
ऋतिक रोशन अपनी बेहतरीन फिल्म सूपर 30 के बाद आखिरी बार वॉर में टाइगर श्रॉक और वाणी कपूर के साथ नज़र आए थे. अब जल्द ही ऋतिक अपनी धमाकेदार सीरीज़ कृष के तीसरे भाग में नज़र आगएंगे. इस फिल्म को उनके पिता राकेश रोशन द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां भी अब शूरू हो चुकी हैं.