मुंबईः बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन ने शनिवार को छट पूजा मनाने वाले भक्तों के लिए प्यार भरे विशेज अपने सोशल मीडिया पर शेयर की.
अपनी लेटेस्ट रिलीज 'वॉर' की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे एक्शन स्टार ऋतिक रोशन ने अपने ट्विटर पर फैंस और फॉलोअर्स को प्यार भेजा और हैप्पी छठ पूजा विश किया.
इस पावन मौके की विशेज देते हुए अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'सभी जो इस मुश्किल रीति को निभाने वाले हैं उन सभी भक्तों को इस पावन त्योहार की बहुत बहुत बधाई. अपना प्यार और शुक्रिया भेज रहा हूं कि आपने आज बीच पर मुझसे बातचीत की.'
ऋतिक रोशन ने भक्तों को दी छठ पूजा की बधाई - छठ भक्तों से मिले ऋतिक रोशन
'सुपर 30' में आनंद कुमार का कैरेक्टर निभा चुके बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने छठ के पावन अवसर पर सभी भक्तों को छठ पूजा की बधाई दी.
![ऋतिक रोशन ने भक्तों को दी छठ पूजा की बधाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4944051-437-4944051-1572716677777.jpg)
hrithik roshan
पढ़ें- स्टारडम की एक छोटी सी कीमत होती है : ऋतिक रोशन
अभिनेता ने फोटो भी शेयर की जिसमें वह छठ पूजा मनाने वाले भक्तों से बातचीत के दौरान खूब मुस्कुरा रहे हैं.