हैदराबाद : बॉलीवुड के पहले सुपरहीरो ऋतिक रोशन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. ऋतिक बॉलीवुड के सबसे हैंडसम और स्टाइलिश स्टार्स में से एक हैं. ऋतिक की हैंडसमनेस के चर्चे पूरी दुनिया में हैं. हॉलीवुड में भी कई स्टार्स उनके लुक को पसंद करते हैं. अब ऋतिक की अमेरिकन एक्ट्रेस सामंथा लॉकवुड (Samantha Lockwood) संग तस्वीरें सामने आई हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा माजरा.
हॉलीवुड फिल्म 'शूट द हीरो' एक्ट्रेस सामंथा लॉकवुड ने अपने इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड के हैंडसममैन ऋतिक रोशन संग अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में दोनों स्टार्स बात करते हुए बहुत कंफर्टेबल और फ्रेंक नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में दोनों लाइट मूड में दिख रहे हैं. इन तस्वीरों में ऋतिक रोशन कैजुअल टीशर्ट और ट्राउजर में नजर आ रहे हैं.
वहीं, सामंथा पिंक कलर की डीप नेक लॉन्ग टॉप और जींस में कमाल लग रही हैं. फोटोज को शेयर कर सामंथा ने कैप्शन लिखा, ‘फिल्मी परिवार से आने वाले इस अभिनेता से मिलना काफी मजेदार रहा, ये एक्शन पसंद है और हवाई… सुपरस्टार.’