मुंबई : इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरभ गांगुली को कौन बड़े पर्दे पर नहीं देखना चाहेगा. लेकिन सवाल यह है कि कौन सौरभ गांगुली का किरदार ऑन-स्क्रीन प्ले करेंगे? इसका जवाब शायद ऋतिक रोशन हो सकते हैं!
मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी मिल रही है कि फिल्म निर्माता करण जौहर बीसीसीआई के नए चीफ सौरभ गांगुली से मिलने पहुंचे हैं और उन पर बायोपिक बनाने की बात चल रही है.
सबके फेवरेट दादा की बायोपिक को लेकर और भी कई रिपोर्ट्स हैं, जिसमें सबसे रोचक जानकारी यह है कि स्क्रीन पर दादा का किरदार सुपरस्टार ऋतिक रोशन निभा सकते हैं.
एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर के बाद सौरभ गांगुली की बायोपिक को सिल्वर स्क्रीन पर देखना दिलचस्प रहेगा इसमें तो कोई शक नहीं है, हालांकि इस बारे में निर्माताओं ने अभी कुछ भी कंफर्म नहीं किया है.
पढ़ें- दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 में ऋतिक को मिला बेस्ट एक्टर का खिताब
इससे पहले खबर आई थी कि टीवी कंटेंट क्वीन से फिल्म निर्माता बनीं एकता कपूर इस बायोपिक को बनाने वाली हैं. जिस पर जवाब देते हुए क्रिकेटर ने कहा था, 'क्या एकता कपूर? तो हां, वह मुझसे मिली थीं और हमने एक बार इस बारे में बात भी की. लेकिन उसके आगे कुछ नहीं हुआ. मैंने कभी भी बायोपिक के बारे में नहीं सोचा हालांकि कई स्पोर्ट्स बायोपिक बनाई जा रही हैं. जब वक्त आएगा, कोई मुझपर बना देगा. उम्मीद है कि लोगों को मुझ पर बनी फिल्म देखने में मजा आएगा.'
अब देखना मजेदार होगा कि क्या करण जौहर जल्द ही सौरभ गांगुली की बायोपिक अनाउंस करते हैं और अगर ऐसा होता है तो फिल्म में ऋतिक दादा का किरदार निभाएंगे या कोई और!
लेकिन फिलहाल अभिनेता हाल ही में एक्शन-ड्रामा फिल्म 'वॉर' में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आए थे. फिल्म में वाणी कपूर भी मौजूद थीं और रिलीज के साथ ही वाईआरएफ के प्रोजेक्ट ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड्स भी तोड़े.