दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फिल्म 'रामायण' में रावण की भूमिका निभाएंगे ऋतिक रोशन ! - फिल्म रामायण

फिल्म 'रामायण' में ऋतिक रोशन रावण के किरदार में नजर आ सकते हैं. खबरों की मानें तो एक्टर दीपिका की फिल्म 'द्रौपदी' में भी अहम किरदार निभा सकते हैं.

Hrithik Roshan to play Ravan in 3D Ramayana starring Deepika Padukone?
फिल्म 'रामायण' में रावण की भूमिका निभाएंगे ऋतिक रोशन!

By

Published : Jan 31, 2021, 1:10 PM IST

हैदराबाद : निर्माता मधु मेंटाना की फिल्म 'रामायण' में सुपरस्टार ऋतिक रोशन रावण का किरदार निभाते हुए नजर आ सकते हैं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण सीता के किरदार में नजर आएंगी.

ऋतिक इस पीरियड ड्रामा के साथ एक और फिल्म में दीपिका के साथ नजर आ सकते हैं. खबरों की मानें तो एक्टर दीपिका की फिल्म 'द्रौपदी' में भी अहम किरदार निभा सकते हैं.

हाल ही में ऐसी भी खबरें आई हैं कि ऋतिक लोकप्रिय सीरीज 'द नाइट मैनेजर' के भारतीय रूपांतरण में मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे. ऋतिक इसमें जोनाथन पाइन का किरदार निभाएंगे, जिसे मूल सीरीज में टॉम हिडलस्टन ने निभाया था.

साल 2016 की यह सीरीज 1993 में जारी जॉन ले कार्रे के उपन्यास पर आधारित है. वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, शो के इंडियन वर्जन की शूटिंग मुंबई में अप्रैल से शुरू होगी. टीम की योजना विदेश में भी शूटिंग करने की है, लेकिन ऐसा तभी होगा जब यात्राओं पर लगे प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे.

पढ़ें : 'बच्चन पांडे' में अक्षय कुमार नायक तो अभिमन्यु सिंह खलनायक

संदीप मोदी इस सीरीज का निर्देशन करेंगे, जिन्होंने पिछले साल आई हिट सीरीज 'आर्या' को सह-निर्माण और सह-निर्देशित किया था.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details