मुंबई : साल 2019 में एक्टर ऋतिक रोशन ने 'सुपर 30' और 'वॉर' जैसी जबरदस्त हिट फिल्में दीं. इसके बाद से ही ऋतिक अपनी सुपरहीरो सीरीज 'कृष 4' की तैयारियों में लगे हुए हैं.
फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने पुष्टि भी की थी कि वह क्रिश 4 बनाने वाले हैं और फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. बीते दिनों आई रिपोर्ट्स में यह बताया गया था कि ऋतिक फिल्म 'कृष 4' में डबल रोल अदा करते दिखाई देंगे. लेकिन हालिया रिपोर्टस की मानें तो ऋतिक इस फिल्म में दो नहीं बल्कि चार रोल करते नजर आने वाले हैं.
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, 'कृष 4 को एक भव्य पैमाने पर तैयार किया जा रहा है. यह सभी के लिए एकदम अलग एक्सपीरियंस होने वाला है. फिल्म की कहानी को पूरा कर लिया गया है और इस बार ऋतिक दोहरी भूमिका नहीं, बल्कि 4 अलग-अलग किरदारों में दिखाई देंगे.
हालांकि इसको लेकर किसी तरह का आधिकारिक ऐलान अभी तक नहीं हुआ है. लेकिन फिल्म काफी धमाकेदार होने वाली है इसमें कोई शक नहीं है.