दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दिल्ली में भी टैक्स फ्री हुई ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30'

आईआईटी-जेईई में दाखिले के लिए गरीब परिवारों के छात्रों के लिए 'सुपर 30' कार्यक्रम चलाने वाले आनंद कुमार के जीवन पर आधारित ऋतिक रोशन-स्टारर फिल्म 'सुपर 30' को अब दिल्ली में भी टैक्स फ्री कर दिया है. बुधवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने फिल्म को टैक्स फ्री घोषित किया.

Super30 tax free in Delhi

By

Published : Jul 24, 2019, 5:07 PM IST

न्यू दिल्ली: ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म 'सुपर 30' बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई करते हुए 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी फिल्म दर्शकों का दिल जीत रही है. खास बात ये है कि पढ़ाई के लिए मोटिवेट करती इस फिल्म को कई राज्यों बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात में पहले ही कर मुक्त कर दिया गया है. इसी कड़ी में अब देश की राजधानी दिल्ली में भी यह फिल्म टैक्स फ्री हो गई है.

दिल्ली के एजुकेशन मिनिस्टर मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट में बताया कि 'सुपर 30 के आनंद कुमार ने दिल्ली सरकार के स्कूलों में विजिट किया. देशभर के सभी टीचर्स के लिए वह प्रेरणादायी हैं क्योंकि उनकी वजह से गरीब तबके के बच्चों का IIT-JEE का सपना पूरा हुआ है.'

दूसरे ट्वीट में मनीष ने लिखा, 'दिल्ली सरकार मूवी को टैक्स फ्री कर रही है, ताकि ये दिल्ली के बच्चों और टीचर्स को इंस्पायर कर सके.'
सिसोदिया ने कहा कि आनंद कुमार दिल्ली के सरकारी स्कूलों के लिए हर महीने एक कक्षा आयोजित करने पर सहमत हुए हैं. यह हमारे स्कूलों के कक्षा 11 और 12 के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षा होगी."
फिल्म की कर मुक्त घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए, आनंद कुमार ने ट्वीट किया, "इस तरह के सहयोग के लिए दिल्ली के शिक्षा मंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद ... सरकारी स्कूल का दौरा करके खुशी हुई."
ऋतिक रोशन ने भी टवीट कर मनीष का धन्यवाद किया.
बता दें कि फिल्म 'सुपर 30' को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है. इसमें ऋतिक के अलावा मृणाल ठाकुर, पंकज त्रिपाठी, नंदिश सिंह, आदित्य श्रीवास्तव, वीरेंद्र सक्सेना और साधना सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई है. फिल्म 12 जुलाई 2019 को रिलीज हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details