दिल्ली में भी टैक्स फ्री हुई ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30'
आईआईटी-जेईई में दाखिले के लिए गरीब परिवारों के छात्रों के लिए 'सुपर 30' कार्यक्रम चलाने वाले आनंद कुमार के जीवन पर आधारित ऋतिक रोशन-स्टारर फिल्म 'सुपर 30' को अब दिल्ली में भी टैक्स फ्री कर दिया है. बुधवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने फिल्म को टैक्स फ्री घोषित किया.
न्यू दिल्ली: ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म 'सुपर 30' बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई करते हुए 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी फिल्म दर्शकों का दिल जीत रही है. खास बात ये है कि पढ़ाई के लिए मोटिवेट करती इस फिल्म को कई राज्यों बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात में पहले ही कर मुक्त कर दिया गया है. इसी कड़ी में अब देश की राजधानी दिल्ली में भी यह फिल्म टैक्स फ्री हो गई है.
दिल्ली के एजुकेशन मिनिस्टर मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट में बताया कि 'सुपर 30 के आनंद कुमार ने दिल्ली सरकार के स्कूलों में विजिट किया. देशभर के सभी टीचर्स के लिए वह प्रेरणादायी हैं क्योंकि उनकी वजह से गरीब तबके के बच्चों का IIT-JEE का सपना पूरा हुआ है.'