दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड में बनेगा इतिहास, ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' में होंगे ऐसे धांसू एक्शन सीन - ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म 'फाइटर' में हवाई एक्शन सीन दिखाए जाएंगे, जो पहली बार बॉलीवुड में देखने को मिलेंगे. हिंदी सिनेमा के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है.

ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन

By

Published : Jul 8, 2021, 6:30 PM IST

मुंबई : फिल्म निर्माता कंपनी वायकॉम 18 स्टूडियोज (Viacom18 Studios) ने बृहस्पतिवार को ऐलान किया कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म 'फाइटर' (Fighter) बॉलीवुड की पहली हवाई एक्शन फिल्म (Ariel Action Movie) होगी.

'फाइटर' एक शानदार फिल्म होगी जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे. ऋतिक इससे पहले 'बैंग बैंग' और 'वॉर' फिल्म में सिद्धार्थ के निर्देशन में काम कर चुके हैं.

वायकॉम 18 स्टूडियो इस फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ आनंद और उनकी पत्नी ममता, रेमन चिब्ब और अंकू पांडे के साथ मिलकर करेगा.

ये भी पढे़ं : बॉलीवुड पर फिर टूटा दुखों का पहाड़, '3 इडियट्स' में काम कर चुके इस कलाकार का निधन

स्टूडियो के मुख्य परिचालन अधिकारी अजित अंधारे ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, 'एरियल एक्शन फिल्म अनूठा सिनेमाई अनुभव प्रदान करती है. भारत में इस तरह का प्रयोग अब तक नहीं किया गया है. हॉलीवुड फिल्म 'टॉप गन' का प्रशंसक होने के नाते, मैं पिछले कई वर्षों से ऐसी कहानी की तलाश में था, जिसकी जड़ें भारत में हों और उसपर कोई एरियल एक्शन फिल्म बनाई जा सके. वह फिल्म ‘फाइटर’ होगी.'

उन्होंने कहा, 'सिद्धार्थ को इस प्रकार की फिल्मों की समझ है और वह अपनी खास निर्देशन शैली के जरिए फिल्मों को बेहद शानदार बना देते हैं. मैं उनके साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण करने को लेकर बेहद उत्सुक हूं.'

निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने 'फाइटर' को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताते हुए कहा, 'मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि ऐसी फिल्म बनाने में मुझे अजित जैसे व्यक्ति का सहयोग मिल रहा है. इस फिल्म के जरिए हमारा उद्देश्य भारतीय फिल्मों को एक्शन-प्रेमी वैश्विक दर्शकों के लिए पेश करना है.'

ये भी पढे़ं : 'भोपाल गैस ट्रेजेडी' में हुई थी 15 हजार से ज्यादा मौतें, अब बनने जा रही इस पर वेबसीरीज

फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों ने कहा कि वैश्विक दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जाने वाली फिल्म 'फाइटर' की शूटिंग में नई-नई फिल्मांकन पद्धति और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा. फिल्म की शूटिंग दुनिया के कई देशों में की जाएगी.

उन्होंने कहा, 'फिल्म की कहानी भारतीय परिस्थितियों पर आधारित है और देश के सशस्त्र बलों की वीरता, बलिदान और देशभक्ति को सलाम करती है.' बता दें कि फिल्म 'फाइटर' 2022 में रिलीज होगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details