हैदराबाद :बॉलीवुड के पहले सुपरहीरो ऋतिक रोशन एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. पत्नी सुजैन से तलाक के बाद ऋतिक अकेले ही जिंदगी बिता रहे थे. अब लगता है कि उनकी जिंदगी में एक और हसीना आ गई है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ऋतिक रोशन एक मिस्ट्री गर्ल संग नजर आ रहे हैं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
वायरल वीडियो में क्या है
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि बीते शुक्रवार की रात ऋतिक रोशन मुंबई स्थित एक जेपनिस रेस्टोरेंट से डिनर कर बाहर आ रहे हैं, लेकिन वह अकेले नहीं हैं, उनके साथ है एक मिस्ट्री गर्ल. जी हां , वीडियो में देखा जा रहा है कि ऋतिक रोशन इस मिस्ट्री गर्ल का हाथ थामे उन्हें कार तक छोड़ने गए और खुद भी उसी कार में बैठे. अब जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, तो ऋतिक के फैंस के चेहरों पर खुशी झलक उठी और अब वे पूछ रहे हैं कि यह मिस्ट्री गर्ल कौन है?
फैंस ने पूछा ऋतिक सर कौन हैं ये मिस्ट्री गर्ल ?
सोशल मीडिया पर ऋतिक के डिनर डेट का यह वीडियो फैंस के दिलों में खूब खलबली मचा रहा है. एक फैन ने पूछा, 'यह लड़की कौन है ऋतिक सर? एक अन्य यूजर ने पूछा, 'यह कौन है? बता दें, वीडियो में पीछे की तरफ ऋतिक की कजिन पश्मिना रोशन (राजेश रोशन की बेटी) को भी देखा जा रहा है.