मुंबई : बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने हाल ही में मुंबई में 2 नए अपार्टमेंट्स खरीदे हैं.
एक लीडिंग पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक ने जुहू-वर्सोवा में दो फ्लैट खरीदे हैं, जिनकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है.
ऋतिक का अपार्टमेंट 38 हजार स्क्वायर फीट पर बना हुआ है. अब वह इन्हें रिनोवेट करने का प्लान बना रहे हैं और इस प्रोपर्टी की खास बात ये है कि अपार्टमेंट से अरब सागर का व्यू दिखता है.
फिलहाल ऋतिक जुहू के प्राइम बीच हाउस में किराए के मकान में रह रहे हैं. ऋतिक रोशन इसके लिए हर महीने 8.25 लाख रुपए किराया देते हैं.
बात करें अभिनेता के वर्कफ्रंट की तो पिछली बार वह फिल्म 'वॉर' में नजर आए थे. इस एक्शन फिल्म में ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ ने भी काम किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था. चर्चा यह भी है कि सिद्धार्थ इसका सीक्वल बनाना चाहते हैं.
हाल ही में खबर आई थी कि ऋतिक रोशन अब यशराज बैनर की थ्रिलर फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं. ऋतिक ने यशराज बैनर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वॉर' में काम किया था.
पढ़ें : बिग बी ने कैटरीना के साथ साझा की थ्रोबैक तस्वीर, लिखा मजेदार कैप्शन
ऋतिक भविष्य में फिल्म 'कृष 4' में नजर आने वाले हैं. ये 'कृष' के फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग है. कृष 3 साल 2013 में रिलीज हुई थी. इसमें प्रियंका चोपड़ा, विवेक ओबरॉय और कंगना रनौत लीड रोल में थे.