दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऋतिक रोशन के 'डैडी कूल' राकेश रोशन ने जिम में बहाया पसीना, अभिनेता ने साझा किया वीडियो - राकेश रोशन वर्कआउट वीडियो

ऋतिक रोशन ने अपने पिता और फिल्म निर्माता राकेश रोशन का एक्सरसाइज वीडियो साझा किया. जिसमें 70 साल के सीनियर रोशन युवाओं को कड़ी टक्कर देते हुए जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं.

ETVbharat
ऋतिक रोशन के 'डैडी कूल' राकेश रोशन ने जिम में बहाया पसीना, अभिनेता ने साझा किया वीडियो

By

Published : Apr 13, 2020, 5:24 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन युवाओं के लिए एक फिटनेस आइकन हैं, लेकिन उनके 70 वर्षीय फिल्म निर्माता पिता राकेश रोशन भी कम नहीं हैं. सोमवार को ऋतिक ने सीनियर रोशन का इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं.

ऋतिक ने फिल्म निर्माता के उत्साह और डेडिकशन को लेकर लिखा, 'अकेले, इस पर! @rakeshroshan9 #70रनिंग17 #डैडी कूल. किसी भी दूसरी चीज की बजाय मुझे आप सबसे ज्यादा प्रेरित करते हैं.'

इस बीच, रितिक रोशन कोविड-19 लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों को 1.2 लाख पौष्टिक भोजन के पैकेट उपलब्ध करा रहे हैं. बॉलीवुड के सुपरस्टार यह काम एनजीओ अक्षय पात्र के साथ मिलकर कर रहे हैं.

राकेश रोशन के अलावा एवर यंग स्टार अनिल कपूर भी इन दिनों जिम में खूब मेहनत कर रहे हैं. जिनके वीडियो वह अक्सर सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं.

पढ़ें- अनुपम ने शेयर किया क्यूट बच्चे का वीडियो, बच्चे ने कहा- 'मोदी अंकल ने बोला घर से बाहर नहीं जाना'

इनके अलावा कैटरीना कैफ, शिल्पा शेट्टी, प्रीति जिंटा आदि उन सेलेब्स में शामिल है जो क्वारंटाइन में फिटनेस पर पूरी तरह ध्यान दे रहे हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details