मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन युवाओं के लिए एक फिटनेस आइकन हैं, लेकिन उनके 70 वर्षीय फिल्म निर्माता पिता राकेश रोशन भी कम नहीं हैं. सोमवार को ऋतिक ने सीनियर रोशन का इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं.
ऋतिक ने फिल्म निर्माता के उत्साह और डेडिकशन को लेकर लिखा, 'अकेले, इस पर! @rakeshroshan9 #70रनिंग17 #डैडी कूल. किसी भी दूसरी चीज की बजाय मुझे आप सबसे ज्यादा प्रेरित करते हैं.'
इस बीच, रितिक रोशन कोविड-19 लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों को 1.2 लाख पौष्टिक भोजन के पैकेट उपलब्ध करा रहे हैं. बॉलीवुड के सुपरस्टार यह काम एनजीओ अक्षय पात्र के साथ मिलकर कर रहे हैं.