दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोरोना वायरस : ऋतिक ने अपने छोटे फैंस को दी बड़ी जिम्मेदारी

कोरोना वायरस के खिलाफ हर कोई लड़ाई लड़ रहा है और अपने घरों में रह रहा है. लेकिन कुछ लोग अभी भी बाहर निकल रहे हैं. जिसको लेकर ऋतिक रोशन ने एक वीडियो शेयर किया और अपने छोटे फैंस को एक जिम्मेदारी दी.

hrithik roshan makes appeal to his young fans
hrithik roshan makes appeal to his young fans

By

Published : Mar 27, 2020, 6:43 PM IST

मुंबई : इन दिनों पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का खौफ बना हुआ है. वायरस को फैलने से बचाने के लिए मंगलवार के दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी.

जिसमें बॉलीवुड सितारे भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लॉकडाउन नहीं मानते हुए बाहर निकलकर खुद की और दूसरों की जान खतरे में डाल रहे हैं.

ऐसे में बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने अपना एक वीडियो शेयर कर अपने छोटे फैंस को बड़ी जिम्मेदारी दी है.

ऋतिक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने 'छोटे' फैंस को इस मुश्किल की घड़ी में मदद करने की गुहार लगाई है. वीडियो में अभिनेता ने अपने नन्हें फैंस को कहा कि वह अपने घर के बड़ों को समझाएं कि इस वक्त में घर से बाहर नहीं निकलना है और जानलेवा कोरोना वायरस को हराना है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'बड़ों को जगाना है. मेरे सभी छोटे दोस्तों के लिए मैसेज. आप इस लड़ाई में उम्मीद और हीरो बन सकते हैं.

बता दें कि ऋतिक खुद भी अपने बेटों ऋदान और रेहान के साथ अपने घर पर आइसोलेशन में हैं. इस दौरान बच्चों की देखभाल करने के लिए ऋतिक की पूर्व पत्नी सुजैन भी कुछ दिनों के लिए उनके साथ शिफ्ट हो गईं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details