दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'सुपर 30' के प्रमोशन के लिए पटना पहुंचे ऋतिक, शिक्षकों को किया सम्मानित - anand kumar

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन अपनी फिल्म 'सुपर 30' के प्रमोशन के लिए आज राजधानी पटना पहुंचे. उन्होंने होटल मोर्या में गणितज्ञ आनंद कुमार और उनके भाई के साथ इस फिल्म का प्रमोशन किया.

Hrithik Roshan Patna

By

Published : Jul 16, 2019, 7:56 PM IST

Updated : Jul 16, 2019, 11:24 PM IST

पटना: ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म 'सुपर 30' बीते शुक्रवार ही रिलीज हुई है. फिल्म पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन से प्रेरित है. ऋतिक फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में बिहार की राजधानी पटना पहुंचे. उन्होंने होटल मोर्या में गणितज्ञ आनंद कुमार और उनके भाई के साथ इस फिल्म का प्रमोशन किया.



ऋतिक ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'लगता है कि मैं पिछले जन्म में बिहारी था इसलिए बिहारी कल्चर मेरे रग-रग में बसा हुआ है.'

Read More:'ऋतिक वर्सेस टाइगर', वॉर इज ऑन!


'सुपर 30' के संचालक आनंद कुमार के जीवन पर बनी हुई यह फिल्म सामाजिक संदेश देने वाली है. ऋतिक ने बताया कि इस फिल्म में आप देखेंगे कि किस तरह एक गरीब शिक्षक अपने बलबूते और संघर्ष के बदौलत एक मुकाम पाता है, जीवन में तमाम तरह की कठिनाइयों से लड़कर आगे बढ़ता है.

Read More: पटना पहुंचे ऋतिक, कंगना से जुड़े सवालों को किया नज़र अंदाज


ऋतिक रोशन ने गणितज्ञ आनंद कुमार के बारे में और उनके कार्यों के बारे में खूब सराहना की. उन्होंने गुरु पूर्णिमा के मौके पर उनके पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया और उनके संग डांस भी किया. इस कार्यक्रम के दौरान 11 शिक्षकों को ऋतिक रोशन के हाथों सम्मानित भी किया गया.

पटना में इवेंट के दौरान ऋतिक रोशन.


बता दें कि फिल्म 'सुपर 30' दर्शकों को खासा पसंद आ रही है. फिल्म अपने पहले वीकेंड पर ही 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.

Last Updated : Jul 16, 2019, 11:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details