मुंबई: महामारी से समूचे देश में ठहराव आ जाने से ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनकी आजीविका प्रभावित हुई है. इस तरह की चिंताजनक स्थिति में ऋतिक रोशन ने एक बार फिर से आगे बढ़कर बॉलीवुड के उन पैपाराजी प्रोफेशनल्स का आर्थिक रूप से समर्थन किया है, जो लॉकडाउन का खामियाजा भुगत रहे हैं.
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर सहित कई अन्य लोगों ने कोरोनो वायरस महामारी के बीच फोटोग्राफरों की मदद करने के लिए ऋतिक को धन्यवाद दिया है. इससे पहले भी ऋतिक सिने और टीवी कलाकारों और उनके परिवारों का समर्थन कर चुके हैं, जो फिल्मों और टीवी धारावाहिकों की शूटिंग के बंद हो जाने के कारण सबसे मुश्किल हालातों में से होकर गुजर रहे हैं.
यह पहली बार नहीं है जब अभिनेता ने चिंता दिखाते हुए लोगों की सहायता के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है.