मुंबईः ऋतिक रोशन लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद 1.2 लाख लोगों को पौष्टिक खाना खिला रहे हैं, ताकि कोविड-19 से बचाव की लड़ाई में कुछ मदद हो सके.
'सुपर 30' अभिनेता ने अक्षय पत्र एनजीओ को सश्कत किया है जो फिलहाल जमीनी स्तर पर काम कर रही है और यह सुनिश्चित करती है कि ओल्ड एज होम्स, दैनिक मजदूरों और गरीबों तक इस मुश्किल समय में खाना पहुंचे.
अक्षय पत्र ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ऋतिक रोशन से मिली मदद के ट्वीट साझा किए हैं और लिखा, 'हमें यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि, हमारी संस्था को सुपरस्टार @ihrithik ने सशक्त किया है. एक साथ, हम 1.2 लाख लोगों को पका हुआ पौष्टिक खाना पहुंचा पाएंगे. ये ओल्ड एज होम्स, दैनिक मजदूरों और कम आय वाले समूहों के लिए है, यह तब तक किया जाएगा जब तक सब सामान्य नहीं हो जाता.'
इसका जवाब देते हुए ऋतिक ने ट्विटर पर पोस्ट साझा किया. जिसमें लिखा गया, 'मैं उम्मीद करता हूं कि आपके पास इतनी शक्ति हो कि कोई भी देश में भूखा न सोए. आप सभी असली सुपरहीरो हैं जो ग्राउंड पर काम कर रहे हैं. #इंडियाफाइट्सकोरोना #कोविडरिलीफ.'