दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऋतिक ने लॉकडाउन में की जरूरतमंदों की मदद, 1.2 लाख लोगों तक पहुंचाया भोजन - ऋतिक ने 1 लाख लोगों को दिया खाना

ऋतिक ने एक बार फिर मदद का हाथ बढ़ाते हुए करीब 1.2 लाख लोगों तक पौष्टिक खाना पहुंचाने में एनजीओ की मदद की है. ये खाना ओल्ड एज होम्स, दैनिक मजदूरों और गरीब तबके के लोगों को दिया जाएगा.

ETVbharat
ऋतिक ने लॉकडाउन में की जरूरतमंदों की मदद, 1.2 लाख लोगों तक पहुंचाया भोजन

By

Published : Apr 7, 2020, 9:17 PM IST

मुंबईः ऋतिक रोशन लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद 1.2 लाख लोगों को पौष्टिक खाना खिला रहे हैं, ताकि कोविड-19 से बचाव की लड़ाई में कुछ मदद हो सके.

'सुपर 30' अभिनेता ने अक्षय पत्र एनजीओ को सश्कत किया है जो फिलहाल जमीनी स्तर पर काम कर रही है और यह सुनिश्चित करती है कि ओल्ड एज होम्स, दैनिक मजदूरों और गरीबों तक इस मुश्किल समय में खाना पहुंचे.

अक्षय पत्र ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ऋतिक रोशन से मिली मदद के ट्वीट साझा किए हैं और लिखा, 'हमें यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि, हमारी संस्था को सुपरस्टार @ihrithik ने सशक्त किया है. एक साथ, हम 1.2 लाख लोगों को पका हुआ पौष्टिक खाना पहुंचा पाएंगे. ये ओल्ड एज होम्स, दैनिक मजदूरों और कम आय वाले समूहों के लिए है, यह तब तक किया जाएगा जब तक सब सामान्य नहीं हो जाता.'

इसका जवाब देते हुए ऋतिक ने ट्विटर पर पोस्ट साझा किया. जिसमें लिखा गया, 'मैं उम्मीद करता हूं कि आपके पास इतनी शक्ति हो कि कोई भी देश में भूखा न सोए. आप सभी असली सुपरहीरो हैं जो ग्राउंड पर काम कर रहे हैं. #इंडियाफाइट्सकोरोना #कोविडरिलीफ.'

'जोधा अकबर' अभिनेता शुरूआत से ही कोविड-19 से बचाव में देश की मदद करने में जुटे हुए हैं. चाहे वो डोनेशन हो या सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों को सावधान करना.

पढ़ें- ऋतिक जैसी डांसर बनना चाहती हैं नोरा फतेही

अभिनेता के अलावा शाहरुख खान, सलमान खान, कार्तिक आर्यन, अक्षय कुमार, वरुण धवन और अर्जुन कपूर जैसे सभी सेलेब्स लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details