मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के घर में आज एक दुखद घटना घटी, जिसने ऋतिक के पूरे परिवार को हिला दिया है. ऋतिक के नाना और जाने-माने डायरेक्टर जे ओम प्रकाश का आज सुबह निधन हो गया. पिछले साल ही उन्होंने अपने 92 साल पूरे किए थे. काफी लंबे समय से वह बीमार चल रहे थे. अभिनेता दीपक पराशर ने अपने मामा जे ओमप्रकाश के निधन की जानकारी ट्वीट करके दी.
ऋतिक रोशन के फैन क्लब ने एक्टर के नाना के निधन पर शोक व्यक्त किया है. फैन क्लब ने ट्वीट किया, 'जे ओम प्रकाश के निधन से गहरा दुख हुआ. वे इंडस्ट्री के सबसे दिग्गज और साहसी फिल्ममेकर और रोशन परिवार के सबसे प्रिय थे. सर आपको हमेशा याद किया जाएगा. रोशन परिवार के इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ हैं.' ऋतिक रोशन और उनके परिवार के लिए बहुत ही बुरा वक्त है, उन्होंने अपने सबसे करीबी और प्रिय शख्स को खोया है. ऋतिक रोशन अपने नाना के काफी करीब थे और वे अक्सर इंटरव्यू के दौरान उनका जिक्र किया करते थे. हाल में सुपर 30 के प्रमोशन के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि उनके नाना सुपर टीचर हैं.