मुंबई: अभिनेता ऋतिक रोशन ने बुधवार को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2019 को लेकर देश के विशिष्ट क्षेत्रों में मौजूदा स्थिति और विरोध पर चिंता व्यक्त की है.
पढ़ें: अक्षय कुमार ने उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू से की खास मुलाकात
'सुपर 30' में एक शिक्षक का किरदार निभा चुके ऋतिक ने ट्वीट में लिखा, 'भारत का नागरिक और एक पिता होने के नाते, देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में चल रही अस्थिरता को लेकर बहुत दुखी हूं. मैं शांति के लिए दुआ और उम्मीद करता हूं, जितनी जल्दी हो सके यह लौटे. साथ ही अभिनेता ने लिखा कि महान शिक्षक अपने विद्यार्थियों से सीखते हैं. मैं दुनिया की सबसे यंग डेमोक्रेसी को सलाम करता हूं.'
बता दें कि, विकास बहल निर्देशित 'सुपर 30' में ऋतिक ने पटना की सुपर 30 कोचिंग के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार का रोल अदा किया था. 'सुपर 30' आनंद कुमार की बायोपिक फ़िल्म है. इस फ़िल्म में ऋतिक ने पहली बार बिहार से जुड़ा किरदार निभाया था, जिसके लिए उनकी ख़ूब तारीफ़ हुई. फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर भी अच्छा कारोबार किया था.