दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऋतिक ने दुनिया की सबसे यंग डेमोक्रेसी को किया सलाम - Hrithik Roshan expresses concern over 'unrest'

ऋतिक रोशन ने बुधवार को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2019 को लेकर देश के विशिष्ट क्षेत्रों में मौजूदा स्थिति और विरोध पर चिंता व्यक्त की है. साथ ही दुनिया की सबसे यंग डेमोक्रेसी को सलाम किया.

Hrithik Roshan, Hrithik Roshan news, Hrithik Roshan updates, Hrithik Roshan expresses concern over 'unrest', Hrithik prays for peace
Courtesy: ANI

By

Published : Dec 18, 2019, 8:46 PM IST

मुंबई: अभिनेता ऋतिक रोशन ने बुधवार को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2019 को लेकर देश के विशिष्ट क्षेत्रों में मौजूदा स्थिति और विरोध पर चिंता व्यक्त की है.

पढ़ें: अक्षय कुमार ने उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू से की खास मुलाकात

'सुपर 30' में एक शिक्षक का किरदार निभा चुके ऋतिक ने ट्वीट में लिखा, 'भारत का नागरिक और एक पिता होने के नाते, देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में चल रही अस्थिरता को लेकर बहुत दुखी हूं. मैं शांति के लिए दुआ और उम्मीद करता हूं, जितनी जल्दी हो सके यह लौटे. साथ ही अभिनेता ने लिखा कि महान शिक्षक अपने विद्यार्थियों से सीखते हैं. मैं दुनिया की सबसे यंग डेमोक्रेसी को सलाम करता हूं.'

बता दें कि, विकास बहल निर्देशित 'सुपर 30' में ऋतिक ने पटना की सुपर 30 कोचिंग के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार का रोल अदा किया था. 'सुपर 30' आनंद कुमार की बायोपिक फ़िल्म है. इस फ़िल्म में ऋतिक ने पहली बार बिहार से जुड़ा किरदार निभाया था, जिसके लिए उनकी ख़ूब तारीफ़ हुई. फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर भी अच्छा कारोबार किया था.

अब इस फ़िल्म का रीमेक हॉलीवुड में बनने वाला है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, हॉलीवुड के एक बड़े प्रोडक्शन हाउस ने इसके रीमेक में दिलचस्पी दिखायी है. फ़िल्म के लिए लीड स्टार कास्ट की तलाश की जा रही है. इसको लेकर निर्माता कंपनी और हॉलीवुड मेकर्स के बीच बातचीत चल रही है.

वहीं, बात करें सिटिज़न अमेंडमेंट एक्ट और जामिया प्रोटेस्ट की तो सोशल मीडिया में यह मुद्दा पिछले कुछ दिनों से गर्माया हुआ है. इसको लेकर परिणीति चोपड़ा, पुल्कित सम्राट, ट्विंकल खन्ना, सिद्धार्थ मल्होत्रा, ऋचा चड्ढा, स्वरा भास्कर समेत कई सेलेब्स ट्वीट कर चुके हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन की आखिरी सुपर हिट फिल्म 'वार' थी, जिसमें टाइगर श्रॉफ भी अहम भूमिका में थे. अभिनेता को इस साल 'सुपर 30' में भी देखा गया था. अभिनेता कथित तौर पर 1982 की फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक में नजर आएंगे. जिसे फराह खान रोहित शेट्टी के साथ मिलकर बना रही हैं. हालाँकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

इनपुट-एएनआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details