मुंबई : कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन में सभी बॉलीवुड सितारे अपने घरों में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं.
ऐसे मेंअभिनेता ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी तलाक के बाद भी बच्चों के खातिर लॉकडाउन की इस अवधि में ऋतिक के साथ शिफ्ट हो गई हैं.
जिसके बाद से दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं. सुजैन के इस फैसले से ऋतिक काफी खुश भी थे और सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने धन्यवाद भी कहा.
वहीं फैंस जानना चाहते थे कि सुजैन लॉकडाउन के बीच ऋतिक के घर आकर कैसा महसूस कर रही हैं. अब सुजैन ने खुद इस मामले एक मैग्जीन को दिए गए लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलकर बातें की हैं और कई खुलासे भी किए हैं.
सुजैन ने अपने इस फैसले के पॉजिटिव साइड पर बात की है. सुजैन ने यह इंटरव्यू अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, 'आपका बेस्ट काम उसे ही माना जाएगा जो आप घर की चारदीवारी के भीतर करेंगे'.
उन्होंने आगे बताया कि 'जब कोविड-19 को महामारी घोषित किया गया और खबरें आईं कि इसके चलते लॉकडाउन घोषित होने वाला है, तभी मैंने और ऋतिक ने अंदाजा लगा लिया था कि इस वक्त हमें एक दूसरे के साथ और अपने बच्चों के साथ रहना चाहिए. तभी हमने सुनिश्चित कर लिया था कि हम एक ही घर में रहेंगे. प्यार के साथ हमने अपने लॉकडाउन दिनों की शुरुआत की'.
सुजैन के इस इंटरव्यू में कही गई बातों को काफी सपोर्ट मिल रहा है. सोशल मीडिया पर मिल रही प्रतिक्रियाओं को देखें तो हर कोई उनके इस कदम की तारीफ कर रहा है. सुजैन ने इस इंटरव्यू में अपने फैंस को संदेश देते हुए कहा, 'ये हम सभी के लिए एक वेकअप कॉल है. यह वक्त है जब हम जिन्हें प्यार करते हैं, जिनके साथ काम करते हैं उनके साथ बॉन्डिंग शेयर करें. खूबसूरत यादें बनाने के लिए समय दें'.
बता दें कि सुजैन खान और ऋतिक रोशन ने साल 2000 में शादी की थी और साल 2014 में उनका तलाक हो गया था. हालांकि, तलाक के बाद भी ऋतिक रोशन और सुजैन खान अकसर एक-दूसरे के साथ नजर आते हैं और दोनों की दोस्ती भी काफी अच्छी है. ऋतिक और सुजैन के दो बेटे भी हैं, जिनका नाम ऋहान रोशन और ऋदान रोशन है.