मुंबई : कोरोना वायरस जैसी भयावह महामारी के कारण दुनिया रुक सी गई है. कई व्यवसाय सहित मनोरंजन उद्योग भी लॉकडाउन की मार झेल रहा है.
इस कठिन समय में अभिनेता ऋतिक रोशन उन लोगों की मदद करने के लिए सबसे आगे रहे हैं, जिन्हें इसकी सख्त जरूरत है. वर्तमान में प्रोजेक्ट्स की शूटिंग पर रोक लगी हुई है और दिहाड़ी मजदूर व सामूहिक डांस करने वाले सबसे अधिक प्रभावित हैं.
बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर बॉस्को ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि ऋतिक रोशन ने उन 100 बॉलीवुड डांसरों के खातों में पैसा जमा किए हैं, जिनके साथ वह अतीत में कहीं ना कहीं काम और परफॉर्म कर चुके हैं.
बॉलीवुड गानों के डांसर कोऑर्डिनेटर राज सुरानी ने बताया कि, "ऋतिक रोशन ने इस कठिन समय में 100 डांसर्स की सहायता की है. उनमें से कई अपने गांव लौट चुके हैं, जबकि कुछ को कमरे के किराए का भुगतान करने में मुश्किल हो रही है और एक डांसर का परिवार कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है, ऐसे में इन सभी के लिए ऋतिक रोशन की मदद बहुत ही महत्वपूर्ण समय पर आई है."
उन्होंने कहा, "बैकग्राउंड डांसर्स खुशी से अभिभूत थे, जब उन्हें एसएमएस मिला जिसमें लिखा गया था कि ऋतिक रोशन द्वारा उनके बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं. कोविड संकट के दौरान उनके समर्थन के लिए सभी डांसर्स उनके बेहद आभारी हैं."