मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन का एक वीडिया काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें अभिनेता अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'वॉर' का गाना 'घुंघरू' पर धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने पर ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस वाणी कपूर की कमाल की केमिस्ट्री नजर आई थी. दोनों ने धमाकेदार डांस से फैन्स का दिल जीत लिया था.
'घुंघरू' सॉन्ग पर कॉलेज स्टूडेंट्स के साथ थिरके ऋतिक, वीडियो वायरल - hrithik roshan dance video viral
अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह कॉलेज स्टूडेंट्स के साथ 'घुंघरू' सॉन्ग पर डांस करते दिख रहे हैं.
इस वीडियो में ऋतिक अपने फैन्स के साथ 'घुंघरू' सॉन्ग पर थिरकते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कॉलेज स्टूडेंट्स के साथ ऋतिक कदम- से- कदम मिलाकर डांस करते नजर आ रहे हैं.
अभिनेता ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'वो मुझे हर बार खुद को बेहतर बनते देखना चाहते हैं और हर बार, जब भी मैं थोड़ा बेहतर बनने की कोशिश करता हूं तो वह मुझे बहुत दूर से ईनाम देने के लिए आ जाते हैं.'
आपको बता दें, कुछ दिनों पहले ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' रिलीज हुई है. इस फिल्म में एक्शन सीक्वेंस फैन्स को काफी पसंद आए. यह फिल्म इस साल की सबसे सुपरहिट फिल्मों में से एक बन गई. फिल्म 'वॉर' का सॉन्ग 'घुंघरू' भी काफी मशहूर हुआ था. वैसे भी ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था.