मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने बताया कि उनके पिता राकेश रोशन अब 'कृष 4' पर काम करने के लिए बेताब हो रहे हैं. हालांकि उन्होंने इसकी घोषणा जनवरी में ही कर दी थी. उन्होंने यह भी बताया था कि फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी और वह जल्द ही फिल्म पर काम शुरू करेंगे. लेकिन दुर्भाग्य वश काम शुरू करने से पहले ही उन्हें पता चला कि उन्हें गले का कैंसर है. उन्हें लंबे समय तक इस खतरनाक बीमारी के इलाज से गुजरना पड़ा और उन्हें कुछ महीने के लिए बेड रेस्ट करने की सलाह दी गई. फिलहाल वह ठीक हो चुके हैं और कृष 4 पर काम करने के लिए तैयार हैं.
पढ़ें: रणबीर कपूर, संजय दत्त के साथ काम करना सौभाग्य की बातः वाणी कपूर
एक इंटरव्यू के दौरान ऋतिक ने बताया, 'यह फ्रेंचाइजी हमारे दिल के बहुत करीब है. जब पिता स्वस्थ्य नहीं थे तो हमने इसके काम को थोड़ी देर के लिए रोक दिया था. अब वह स्वस्थ्य हो चुके हैं और काम पर लौटने के लिए काफी उत्सुक हैं. फिल्म पर हमने काम शुरू कर दिया है. यह पूछने पर कि क्या अगले कुछ महीनों में फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं इसका टाइमलाइन तो नहीं बता सकता, लेकिन जल्द ही हम इसे फ्लोर पर लेकर जाएंगे.
एक रिपोर्ट के मुताबिक 'कृष 4' को बड़े लेवल पर बनाया जाएगा. फिल्म के लिए लगभग 250 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. कुछ समय ऋतिक ने खुलासा किया था कि फिल्म की स्क्रिप्टिंग पूरी हो रही है और यह वो स्टेज है जब फिल्म की फाइनल कहानी सामने आ रही है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, ऋतिक रोशन इन दिनों फिल्म 'वॉर' की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज हुई थी और यह लगातार बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने अभी तक 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. इसमें ऋतिक के अलावा टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर ने अहम भूमिका निभाई थी.