हैदराबाद : ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर कबूला है कि उन्हे किसी की बहुत याद आ रही है. कौन है वो खुश किस्मत जिसे बॉलीवुड के ग्रीक गॉड मिस कर रहे हैं. अभिनेता किसी और को नहीं बल्कि समोसे को मिस कर रहे हैं.
ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वह लैपटॉप स्क्रीन में बहुत ही गंभीरतापूर्वक देख रहे हैं. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'गंभीर चेहरे को देख कर मूर्ख मत बनिए. यह एक मेनू है. मैं अपने खाने को बहुत गंभीरता से लेता हूं. अपने समोसों को मिस कर रहा हूं.'
पढ़ें : ऋतिक रोशन को 'जोधा अकबर' लगी थी सबसे मुश्किल फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो निर्माता मधु मेंटाना की फिल्म 'रामायण' में सुपरस्टार ऋतिक रोशन रावण का किरदार निभाते हुए नजर आ सकते हैं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण सीता के किरदार में नजर आएंगी.
पढ़ें : ऋतिक रोशन ने मुंबई में खरीदे दो फ्लैट, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप
ऋतिक इस पीरियड ड्रामा के साथ एक और फिल्म में दीपिका के साथ नजर आ सकते हैं. खबरों की मानें तो एक्टर दीपिका की फिल्म 'द्रौपदी' में भी अहम किरदार निभा सकते हैं.