मुंबई : बिहार में बीते कई दिनों से लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं. इनको रेस्क्यू करने का काम जारी है, वहीं इन हालात पर राजनीति भी तेज हो गई है. बाढ़ में फंसे लोगों की रुला देने वाली तस्वीरें और विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जो लोग रेस्क्यु किए जा चुके हैं.
वह इस आफत को याद कर रो पड़े. रितिक रोशन ने भी ट्विटर पर बिहार में बाढ़ की स्थिति पर अपनी चिंता जताई है. रितिक रोशन ने बिहार में फंसे लोगों के लिए ट्वीट कर अपनी चिंता जाहिर की. रितिक ने लिखा, 'लगातार भारी बारिश की वजह बिहार में बाढ़ से जूझ रहे लोगों के साथ मेरी सहानुभूति है. उम्मीद है कि जल्द ही हालात बेहतर होंगे.'