हैदराबाद : 'ग्रीक गॉड' के नाम से मशहूर बॉलीवुड के पहले सुपरहीरो ऋतिक रोशन का सोमवार (10 जनवरी) को 48वां बर्थडे है. ऋतिक रोशन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मेहनती एक्टर्स में से एक हैं. ऋतिक के सेक्सी लुक के आगे बॉलीवुड तो दूर हॉलीवुड एक्टर्स भी नहीं टिकते हैं. ऋतिक के पास दमदार अभिनय और बेहतरीन डांस स्किल है. एक समय था जब ऋतिक को एक बीमारी ने घेर लिया था और डॉक्टर ने उनकी इस बीमारी के आगे हाथ खड़े कर, एक्टर को अभिनय की दुनिया छोड़ने के लिए कह दिया था. ऋतिक के जन्मदिन के मौके पर जानेंगे उनसे जुड़ी कुछ खास और रोचक बातों के बारे में.
फैंस नहीं भूले ऋतिक का ये धमाका
ऋतिक रोशन ने बतौर एक्टर फिल्म 'कहो ना प्यार है' (2000) से फिल्म इंडस्ट्री में दमदार दस्तक दी थी. शायद ही कोई हो, जिसे इस फिल्म के बारे में ना पता हो. ऋतिक की डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है' 21वीं सदी की शुरुआत की मेगाब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई. ऋतिक रोशन अपनी पहली ही फिल्म से वर्ल्डवाइड फेमस हो गए थे. फिल्म में ऋतिक ने अपने दूसरे रोल में डांस और स्टाइल से जो तहलका मचाया था, फैंस उसे आज भी नहीं भूले हैं.
बचपन से शुरू किया कमाना
बहुत कम लोगों को पता है कि ऋतिक रोशन एक चाइल्ड एक्टर भी रह चुके हैं. ऋतिक फिल्मी बैकग्राउंड से हैं, तो उन्होंने बचपन से ही अपने अभिनय को निखारना शुरू कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक रोशन के नाना जय ओम प्रकाश ने उन्हें फिल्म 'आशा' में बतौर चाइल्ड एक्टर खड़ा किया था. इस फिल्म के लिए ऋतिक को 100 रुपये फीस मिली थी.
सेट पर लगाई झाड़ू और बनाई चाय
ऋतिक रोशन के अंदर डांस करने की स्किल बचपन से ही थी. वह शुरू से ही एक्टर बनने का सपना देखते थे. वह अपने पिता के साथ बतौर असिस्टेंट काम करते थे. इस बीच ऋतिक ने कई बार झाड़ू भी लगाई है और चाय बनाने जैसे काम भी किए हैं.
शादी के लिए आए थे 30 हजार प्रपोजल