दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऋतिक रोशन भी करेंगे डिजिटल डेब्यू, कबीर खान की वेब सीरीज में आएंगे नज़र? - kabir khan

सितारा डेस्क, हैदराबाद: बॉलीवुड में इन दिनों फिल्मों के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफार्म पर आ रही वेब सीरीज भी काफी चर्चाओं में हैं. बी-टाउन स्टार्स भी इन वेब सीरीज में काम करते नज़र आ रहे हैं. इसी कड़ी में ऋतिक रोशन का नाम भी जुड़ने वाला है.

PC-Instagram

By

Published : Mar 17, 2019, 10:43 PM IST

जी हां, बीते दिनों जहां सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वेबसीरीज 'सेक्रेड गेम्स' ने जबरदस्त सफलता हासिल की थी. तो वहीं इसके बाद इमरान हाशमी भी 'बार्ड ऑफ ब्लड' नाम की वेबसीरीज से चर्चा में आए.

इसी के साथ हाल ही में ऐलान हुआ था कि अक्षय कुमार भी एमेजॉन प्राइम की एक ओरिजिनल सीरीज में नजर आएंगे जो एक एक्शन थ्रिलर होगी. अब खबर है कि ऋतिक रोशन भी उन सितारों मे शामिल हो गए हैं जो डिजिटल प्लेटफॉर्म का हिस्सा होने जा रहे हैं.

रिपोर्टस के मुताबिक ऋतिक, कबीर खान की नई वेबसीरीज में नज़र आएंगे. माना जा रहा है कि ये सीरीज एक स्पोर्ट्स ड्रामा होगी.

सूत्रों के अनुसार, 'ऋतिक को कबीर खान द्वारा निर्देशित एक शो के लिए संपर्क किया गया है. पहले इस परियोजना को एक फीचर फिल्म में बनाया जाना था. ऋतिक को आइडिया पसंद आया और उन्होंने टीम को इसे और विकसित करने के लिए कहा है. स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद उन्हें बता दिया जाएगा.'

सोर्सेज की मानें तो पिछले दिनों ऋतिक को 'ट्यूबलाइट' के निर्देशक के साथ काम करने को लेकर अटकलें लगाई गई थीं. हालांकि कुछ हुआ नहीं, ऋतिक और कबीर संपर्क में हैं. वेब श्रृंखला के लिए चर्चा चल रही है, लेकिन अभी तक कुछ भी लॉक नहीं किया गया है.'

बता दें कि फिलहाल, ऋतिक और कबीर अपनी-अपनी फिल्मों में व्यस्त हैं. ऋतिक जहां 'सुपर 30' के अलावा टाइगर श्रॉफ के साथ यशराज फिल्म्स की आगामी फिल्म में दिखाई देंगे, तो वहीं कबीर जल्द ही रणवीर सिंह के साथ भारत की पहली क्रिकेट विश्व कप जीत पर आधारित फिल्म '83 की शूटिंग शुरू करेंगे.

इसके अलावा कबीर की एमएस धोनी अभिनीत एक बहुभाषी डॉक्यूमेंट्री ड्रामा वेब श्रृंखला 'द लॉयन' भी जल्द ही हॉटस्टार पर प्रसारित होगी. यह वेब श्रृंखला चेन्नई सुपर किंग्स की उन पलों की कहानी पर आधारित है जब स्पॉट फिक्सिंग कांड में कथित रूप से शामिल होने के आरोपों की वजह से दो साल के प्रतिबंध के बाद टीम ने आईपीएल के 2018 संस्करण में वापसी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details