दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'रामायण' में रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन बनेंगे राम-रावण?, जानिए पूरी कहानी

बॉलीवुड में पीरियड फिल्मों को लेकर एक भेड़चाल देखी जा रही है. अब हिंदूकाव्य रामायण (Ramayana) पर आधारित फिल्म 'रामायण 3डी' की घोषणा हो चुकी है और मीडिया की माने तो इसके लिए ऋतिक रोशन (Hirthik Roshan) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का नाम सामने आ रहा है. बता जा रहा है कि इसमें दोनों स्टार्स अहम भूमिका में होंगे.

रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन
रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन

By

Published : Aug 22, 2021, 10:48 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड में पीरियड फिल्मों को लेकर एक भेड़चाल देखी जा रही है. अब हिंदूकाव्य रामायण (Ramayana) पर आधारित फिल्म 'रामायण 3डी' की घोषणा हो चुकी है और मीडिया की माने तो इसके लिए ऋतिक रोशन (Hirthik Roshan) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का नाम सामने आ रहा है. बता जा रहा है कि इसमें दोनों स्टार्स अहम भूमिका में होंगे.

स्पॉटबॉय की एक खबर के मुताबिक, साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) को पहले मधु मंटेना की फिल्म 'रामायण' के लिए राम का किरदार ऑफर किया गया था, लेकिन एक्टर ने शेड्यूल की वजह से इस ऑफर को ठुकरा दिया. वहीं, अब फिल्म में राम के रोल के लिए रणबीर कपूर चर्चा में हैं, लेकिन एक्टर की ओर से अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है.

इसके अलावा, बताया जा रहा है कि फिल्म में ऋतिक रोशन रावण के किरदार में नजर आ सकते हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर से इस बारे में कोई बातचीत नहीं की गई है. रणबीर और ऋतिक से पहले इस फिल्म से दीपिका पादुकोण का नाम सीता के लिए रोल लिए जुड़ा था. कुलमिलाकर अभी रामायण की स्टारकास्ट के लिए डायरेक्टर मधु मंटेना को कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है.

फिल्म का बजट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट 700 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म निर्माता दर्शकों को एक अलग अनुभव देने की कोशिश में लगे हुए हैं. बताया जा रहा है किल्म का प्री-प्रोडक्शन काम भी शुरू हो गया है.

वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म में काम करने के लिए दुनियाभर से 200 से अधिक कलाकारों को लाया गया है. खबर है कि इस साल दिवाली पर फिल्म की आधिकारिक तौर पर घोषणा की जा सकती है.

ये भी पढ़ें : स्वरा भास्कर बोलीं, फूल भी शेयर करूं तो लोग उसे मेरे मास्टरबेशन सीन से जोड़ देंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details