दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

गुरु पूर्णिमा पर 'सुपर 30' के आनंद ने लिया असली आनंद का आशीर्वाद - hrithik patna visit

'सुपर 30' में आनंद की भूमिका निभाने वाले अभिनेता ऋतिक ने मंगलवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आनंद कुमार के पैर छूकर आर्शीवाद लिया.

hrithik super 30

By

Published : Jul 16, 2019, 10:04 PM IST

पटना: चर्चित शिक्षण संस्थान 'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार के जीवन पर बनी फिल्म 'सुपर 30' में आनंद की भूमिका निभाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन ने मंगलवार को आनंद कुमार के पैर छूकर आर्शीवाद लिया.

ऋतिक ने कहा, "गुरु पूर्णिमा के दिन इतने बड़े गुरु का आशीर्वाद लेकर धन्य हो गया."

Read More:पटना पहुंचे ऋतिक, कंगना से जुड़े सवालों को किया नज़र अंदाज


फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में पटना पहुंचे ऋतिक ने यहां कहा कि उनके जीवन का सबसे बेहतरीन सिनेमा 'सुपर 30' ही है. उन्होंने कहा कि फिल्म में न केवल आनंद की भूमिका निभाना बड़ी बात है, बल्कि उनसे इस दौरान काफी कुछ सीखने को मिला.

अभिनेता ने कहा, "संघर्ष के दिनों में जीवन जीने की कला और खराब स्थिति से खुद को उबारना आंनद सर से सीखा जा सकता है. आज मैं अपने दोनों बेटों को भी आनंद सर से सीखने को कहता हूं."

बिहार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मैंने बिहारी भाषा सीखने में काफी मेहनत की. बिहार आकर मैं धन्य हो गया, मुझे महसूस होता है कि पिछले जन्म में मैं बिहारी था."

इस मौके पर आनंद ने ऋतिक रोशन के अभिनय की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "ऋतिक ने आनंद की जीवनी को जीवंत कर दिया है. फिल्म देखकर खुद भावुक हो जाता हूं."

'सुपर 30' बीते शुक्रवार को पूरे देश में रिलीज हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details