'मानसिक प्रताड़ना' से बचने के लिए ऋतिक ने बदल दी 'सुपर 30' की रिलीज डेट!... - मेंटल है क्या
'मेंटल है क्या' और 'सुपर 30' की रिलीजिंग डेट क्लैश होने से बढते विवाद को देखते हुए ऋतिक रोशन ने अपनी ही फिल्म की रिलीज डेट बदलने का फैसला ले लिया है. अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें ऋतिक ने जानकारी दी कि इस हंगामे की वजह से होने वाली "मानसिक प्रताड़ना" से बचने के लिए उन्होंने निर्माताओं से बात कर फिल्म की रिलीज डेट बदल जल्द ही ऐलान करने को कहा.
मुंबई : बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 को लेकर कहा जा रहा था कि फिल्म 26 जुलाई 2019 को रिलीज होगी. लेकिन अब फिल्ममेकर्स ने फैसला किया है कि फिल्म सुपर 30 इस दिन रिलीज नहीं होगा. जिससे साफ हो गया है कि ऋतिक रोशन की फिल्म का मुकाबला मणिकर्णिका एक्ट्रेस कंगना रनौत से नहीं होगा.
जी हां!... आपको बता दें कि कंगना की फिल्म मेंटल है क्या 26 जुलाई को रिलीज होगी. लेकिन फिल्म सुपर 30 ने तय तारीख को बदल दिया गया. दरअसल, कंगना और राजकुमार राव की फिल्म मेंटल है क्या और सुपर 30 फिल्मों के एक दिन रिलीज होने को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा मच गया था. जिसके बाद खुद अभिनेता ऋतिक रोशन ने ट्विट कर कहा कि वह इस हंगामे की वजह से होने वाली "मानसिक प्रताड़ना" से बचने के लिए फिल्म के निर्माताओं से बात की है कि सुपर 30 की रिलीज डेट बदली जाए. जिसे लेकर जल्द ही ऐलान भी किया जाएगा.