मुंबई: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की आगामी फिल्म 'वॉर' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जो कि एक्शन से भरपूर है और सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. ट्रेलर के जारी होते ही इस पर बने मजाकिया मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं.
फिल्म में ऋतिक एक स्पेशल एजेंट की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जो बाद में गलत रास्ते पर चल पड़ता है और अपने ही देश के खिलाफ हो जाता है. उनके पीछे-पीछे ही टाइगर भी चलता है और फिर फिल्म में ऋतिक और टाइगर के बीच 'पीछा करना, शिकार करना' का सिलसिला शुरू हो जाता है. ट्रेलर में ऋतिक यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, 'मेरे रास्ते से हट जाओ.' इस संवाद पर सोशल मीडिया यूजर्स ने सलमान खान के हिट एंड रन मामले को लेकर मीम बनाते हुए उन पर निशाना साधा है.