दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'वॉर' की वजह से इतने दिनों तक बंद रहा पुर्तगाल का शहर पोटरे

अभिनेता ऋतिक रोशन और टाइगर की आगामी फिल्म 'वॉर' के एक्शन सीन को शूट करने के लिए पुर्तगाल का तटीय शहर पोटरे लगभग दो दिनों तक बंद रहा. यह फिल्म दुनिया भर के 7 अलग-अलग देशों और 15 शहरों में फिल्माया गया है.

By

Published : Aug 30, 2019, 4:56 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 9:10 PM IST

Courtesy: Instagram

मुंबई: ऋतिक रोशन और टाइगर की आगामी फिल्म 'वॉर' की शूटिंग दुनिया भर के 7 अलग-अलग देशों और 15 शहरों में किया गया है.

इसी बीच टाइगर और ऋतिक रोशन के बीच एक एक्शन सीन फिल्माने के चलते पुर्तगाल का तटीय शहर पोटरे दो दिनों तक लगभग बंद रहा. 'वॉर' के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने कहा, 'हमने पोटरे में ऋतिक और टाइगर के बीच एक हाई-स्पीड एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग की. इस सीन में टाइगर को ऋतिक का पीछा करना था और इसके लिए हमें दो दिनों के लिए पोटरे के मेन ब्रिज को बंद कराने की अनुमति लेनी पड़ी.'

निर्देशक ने कहा कि स्थानीय प्रशासन फिल्म के कास्ट और क्रू के प्रति बेहद सहयोगी रहे. उन्होंने आगे कहा, 'इस एंड्रेनालाइन-पंपिंग सीन को फिल्माने की हमें अनुमति मिल गई. हालांकि ऐसा होते देख वहां के स्थानीय लोग दंग रह गए क्योंकि उन्होंने इस तरह से पहले कभी अपने शहर को बंद होते नहीं देखा था और सभी बेहद उत्सुकता के साथ यह देखने के लिए आए किस फिल्म के चलते उनकी पुल बंद हुई है.'

सिद्धार्थ ने आगे यह भी कहा, 'उनकी प्रतिक्रिया देखने लायक थी क्योंकि ऋतिक और टाइगर जिस तरह का एक्शन कर रहे थे उसे देखकर वे हैरान थे.' यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 2 अक्टूबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.

Last Updated : Sep 28, 2019, 9:10 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details