मुंबईः बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन और एक्शन मैन टाइगर श्रॉफ, जो कि यश राज फिल्म्स की सुपर-एक्शन थ्रिलर में एक-दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे. दोनों सुपर एक्शन हीरोज ने फिल्म में खतरनाक बाईक-चेसिंग एक्शन सीक्वेंस किया है जिस में यह जोड़ी खिड़की से शीशा तोड़कर बाहर आते हुए नजर आ रही है.
टाइगर और ऋतिक ने 'वॉर' में किया जानलेवा स्टंट! - YRF
एक्शन फिल्म 'वॉर' के लिए दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ाने वाली एक दम धांसू खबर आई है. दोनों सुपरस्टार्स विदेशी जमीन पर एक दूसरे को चेस करते नजर आएंगे और एक्शन चेस सीक्वेंस की जान होगी सुपरबाईक स्टंट. और जब ऋतिक सुपरबाईक चला रहें हो, तो स्टंट दमदार और जानलेवा तो होगा ही.
एक्शन प्रेमी इन दोनों सुपरस्टार्स को फिल्म में कुछ जानलेवा और धड़कनों को थमा देने वाले एक्शन सीन्स करते हुए देखने वाले हैं.
डायरेक्टर सिद्धार्थ ने यह भी खुलासा किया कि बाईक स्टंट सीक्वेंस की सेटिंग बहुत रिस्की और खतरनाक थी. अगर एक कदम भी गलत हो जाता तो टाइगर और ऋतिक दोनों चोटिल हो सकते थे.
पढ़ें- 'वार' का एक और पॉवर पैक्ड पोस्टर रिलीज़
"यह बिल्कुल ही हाई-रिस्की सीन था इतना कि अगर छोटी सी भी चीज इधर से उधर हो जाती तो मेरे एक्टर्स बुरी तरह से जख्मी हो सकते थे. यह हा-स्पीड बाईक चेस सीन है जिसमें ऋतिक सुपरबाईक चलाएंगे और टाइगर उन्हें चेस कर रहे हैं."
डायरेक्टर ने आगे बताया कि हालांकि उन्होंने स्टंट के लिए सेफ्टी मेजर्स लिए थे फिर भी टाइगर और ऋतिक बिना किसी खामी के स्टंट पूरा करने में कामयाब हुए.
फिल्म 'वॉर' में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के अलावा वानी कपूर भी लीड में हैं. फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने अपने बैनर यश राज फिल्म्स के तले प्रोडयूस किया है.
वर्कफ्रंट पर ऋतिक आखिरी बार फिल्म 'सुपर 30' में नजर आए थे. वहीं टाइगर अपकमिंग फिल्म 'बागी 3' में श्रद्धा कपूर के साथ नजर आने वाले हैं.
'वॉर' 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.